KKR vs LSG: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के 66वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 210 रन बनाए. लखनऊ के लिए क्विंटन डिकॉक ने 140 और कप्तान केएल राहुल 68 रनों पर नाबाद लौटे. डिकॉक ने इस सीजन का अपना पहला शतक लगाया. उन्होंने 70 गेंदों में 10 चौकों और 10 छक्कों की बदौलत नाबाद 140 रन बनाए. 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद फील्डिंग में भी वह काफी फुर्तीले नजर आए.


लखनऊ की ओर से पहला ओवर मोहसिन खान ने किया. ओवर की चौथी गेंद पर क्विटंन डिकॉक ने पलक झपकते ही हवा में करीब 7 फीट डाइव लगाकर शानदार कैच लपक लिया. मोहसिन की ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ को वेंकटेश अय्यर पंच करने गए. गेंद अंदर की ओर आई और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर डिकॉक के दायीं ओर चली गई. विकट के पीछे डिकॉक ने काफी फुर्ती दिखते हुए शानदार कैच लपक लिया. इस दौरान कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह ने उनकी जमकर तारीफ की.


 






लखनऊ ने हासिल की जीत 


मोहसिन खान (3/20) और स्टोइनिस (3/23) की शानदार गेंदबाजी की वजह से डीवाई पाटिल स्पोर्टस अकादमी में बुधवार को खेले गए आईपीएल 2022 के 66वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स  ने कोलकाता नाइट राइडर्स  को 2 रन से हरा दिया. लखनऊ ने 20 ओवरों में बिना विकेट गंवाए 210 रन बनाए थे, जिसमें क्विंटन डी कॉक (140 नाबाद) और कप्तान केएल राहुल (68 नाबाद) की 121 गेंदों में 210 रनों की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी हुई. शानदार बल्लेबाजी के लिए डी कॉक 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए.


(इनपुट: एजेंसी)


ये भी पढ़ें...


BCCI ने लिया बड़ा फैसला, IPL मैचों की टाइमिंग में किया बदलाव, अगले सीजन अब इतने बजे शुरू होंगे मुकाबले


KKR vs LSG: क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल ने रचा इतिहास, IPL के इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी की