IPL में मंगलवार रात खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर आर अश्विन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के रजत पाटीदार का विकेट लेते ही IPL में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए. इस लीग में यह आंकड़ा छूने वाले वह आठवें गेंदबाज बन गए. उन्होंने इसके बाद RCB के दो विकेट और चटकाते हुए अपने कुल विकटों की संख्या 152 तक पहुंचा दी. अब वह IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में छठे स्थान पर हैं. इसी के साथ 150 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की इस लिस्ट में आर अश्विन के नाम एक और खास रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. वह अब IPL में 150 विकेट लेने वाले एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जिनका इकनॉमी रेट 7 से कम हैं. यानी इन्होंने अब तक IPL में प्रति ओवर औसतन 7 से कम रन खर्च किए हैं.

ऐसा रही है अश्विन की IPL में गेंदबाजी 
आर अश्विन विकेट निकालने वाले गेंदबाज तो है हीं, इसके साथ ही वह बेहद कसी हुए गेंदबाजी करने के लिए भी जाने जाते हैं. वह अपनी गेंदों पर बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका बिल्कुल नहीं देते. यही कारण आर अश्विन ने अब तक IPL में महज 6.93 की इकनॉमी रेट से रन दिए हैं. अश्विन ने 175 मैच खेले हैं. इन्होंने इन मैचों में 6.93 की इकनॉमी रेट और 28.04 की बॉलिंग एवरेज के साथ 152 विकेट निकाले हैं.

ऐसा है IPL में 150 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों का रिकॉर्ड

पोजीशन गेंदबाज मैच विकेट इकनॉमी रेट बॉलिंग एवरेज
1 ड्वेन ब्रावो 159 181 8.38 23.86
2 लसिथ मलिंगा 122 170 7.14 19.80
3 अमित मिश्रा 154 166 7.36 23.98
4 पीयूष चावला 165 157 7.88 27.39
5 युजवेंद्र चहल 122 157 7.55 21.17
6 आर अश्विन 175 152 6.93 28.04
7 भुवनेश्वर कुमार 139 151 7.31 25.05
8 हरभजन सिंह 163 150 7.08 26.87

यह भी पढ़ें-

T20 World Cup 2021: शाहीन अफरीदी ने खोला राज, भारत के खिलाफ मैच में इस पूर्व खिलाड़ी की सलाह आई थी काम

BCCI से सात मिस्ड कॉल... रवि शास्त्री के पास ऐसे आया था टीम इंडिया का डायरेक्टर बनने का ऑफर