Watch: R Ashwin ने निकाली मन की भड़ास, बोले- 'मैं लंबे वक्त तक CSK में अपनी बारी का इंतजार करता रहा'
Rajasthan Royals: IPL 2022 में आर अश्विन राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे. मेगा ऑक्शन 2022 में राजस्थान फ्रेंचाइजी ने उन्हें 5 करोड़ में खरीदा था.
R Ashwin on Rajasthan Royals: टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) IPL मेगा ऑक्शन 2022 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के हिस्से आए हैं. राजस्थान फ्रेंचाइजी ने 5 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था. अब फ्रेंचाइजी ने उनका एक वीडियो इंटरव्यू अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया है. इस वीडियो में आर अश्विन राजस्थान रॉयल्स को तो बेहद खास टीम बता ही रहे हैं लेकिन साथ ही अपनी कुछ पुरानी भड़ास भी निकालते दिखाई दे रहे हैं.
अश्विन कहते हैं, 'राजस्थान रॉयल्स टीम IPL के शुरुआत से ही दर्शकों की फेवरेट टीम रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह एक ऐसी टीम है जो युवा भारतीय खिलाड़ियों की प्रतिभा को तराशती आयी है. जैसे IPL में 2008 से लेकर 2010 तक मैं चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा था लेकिन शुरुआत में मुझे मौके कम मिले. मैं बेंच पर बैठकर मौके मिलने का इंतजार करता रहा लेकिन दूसरी तरफ रविन्द्र जडेजा जो उस समय रॉयल्स टीम का हिस्सा थे. उन्हें राजस्थान ने खेलने के मौके दिए. आप कह सकते हैं कि राजस्थान रॉयल्स ऐसी टीम रही जो भारतीय टैलेंट को सामने लाती रही. जिस तरह से रॉयल्स की टीम ऑपरेट होती आ रही है, मेरे हिसाब से यह टीम वक्त से आगे का सोचती है.'
View this post on Instagram
आर अश्विन IPL के शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. इस टीम से उन्हें शुरुआती मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था. इसी बात की भड़ास उन्होंने हालिया इंटरव्यू में निकाली. हालांकि बाद में वह चेन्नई के लिए लगातार खेले. चेन्नई के बाद अश्विन पंजाब और दिल्ली की टीमों से भी खेले. इस बार दिल्ली ने उन्हें रिटेन नहीं किया. IPL 2022 के मार्की प्लेयर्स (नीलामी के सबसे पहले 10 खिलाड़ी) में आर अश्विन शामिल थे. दिल्ली ने शुरुआत में तो उनके लिए बोली लगाई लेकिन आखिरी में राजस्थान ने उन्हें अपनी स्क्वॉड में शामिल करने में कामयाबी हासिल की.
यह भी पढ़ें..
Ranji Trophy 2022: अजिंक्य रहाणे ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, रणजी ट्रॉफी के पहले ही दिन जड़ा शतक