R Ashwin: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल 2022 का 58वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन बनए. RR के लिए आर अश्विन ने 38 गेंदों में 50 रन जड़े. अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जड़े.
टी20 करियर का पहला अर्धशतक
यह रविचंद्रन अश्विन के आईपीएल ही नहीं बल्कि टी20 करियर का पहला अर्धशतक है. वह अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में अर्धशतक जड़ चुके हैं. बता दें कि अश्विन गेंदबाजी के साथ ही अपनी बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में 12 अर्धशतक और 5 शतक जड़ चुके हैं. उन्होंने टेस्ट की 123 पारियों में 2931 रन बनाए हैं. वहीं वनडे में अश्विन ने एक बार फिफ्टी बनाई है. 113 एकदिवसीय मुकाबलों में अश्विन ने 707 रन बनाए हैं.
रविचंद्रन अश्विन का टी20 रिकॉर्ड
179 आईपीएल मुकाबलों की 71 पारियों में 12.53 की औसत और 115.49 के स्ट्राइक रेट से आर अश्विन ने 589 रन बनाए हैं. आईपीएल में अब उनका सर्वाधिक स्कोर 50 रन है. अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग में 48 चौके और 18 छक्के जड़े हैं. वहीं 51 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 30.75 की औसत और 106.95 के स्ट्राइक रेट से अश्विन ने 123 रन बनाए हैं. टी20 में उनका सर्वाधिक स्कोर 31 रन नाबाद है. T20I में अश्विन ने 14 चौके और 1 छक्का जड़ा है.
पहली पारी का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. शानदार फॉर्म में चल रहे जोस बटलर आज सस्ते में आउट हो गए. उन्होंने 11 गेंदों में सिर्फ सात रन बनाए. इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल भी सिर्फ 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए आर अश्विन और देवदत्त पडिकल ने मोर्चा संभाला. अश्विन ने 38 गेंदों में 50 और देवदत्त पडिकल ने 30 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली. दिल्ली कैपिटल्स के लिए चेतन सकारिया, एनरिक नॉर्टजे और मिचेल मार्श ने दो-दो विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका, चोटिल रविंद्र जडेजा टूर्नामेंट से हुए बाहर