कैसे सुलझी रोहित-हार्दिक की लड़ाई? विराट और द्रविड़ का अहम रोल; जानें कैसे सब हुआ ठीक
Rohit Sharma and Hardik Pandya: IPL 2024 में रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की लड़ाई से भला कौन अंजान है. अब उनकी लड़ाई सुलझाने को लेकर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है.
Rohit Sharma and Hardik Pandya Rift: आईपीएल 2024 के दौरान मुंबई इंडियंस के अंदर आपसी फूट की खबरों ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया था. ये अटकलें वहां से शुरू हुईं जब MI फ्रैंचाइज़ी ने रोहित शर्मा को हटाकर कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंप दी थी. बताया गया कि इस फैसले से टीम के अंदर काफी लोग खुश नहीं थे और हार्दिक जहां भी जाते, लोग उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे थे. अब एक खेल पत्रकार ने खुलासा किया है कि रोहित-हार्दिक के संबंधों को ठीक करने में राहुल द्रविड़ और विराट कोहली का भी बड़ा हाथ था.
ये बात टी20 वर्ल्ड कप 2024 के समय की हैं जब नेट्स में अभ्यास के पहले दिन रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने एक-दूसरे से बात तक नहीं की थी. मगर जब अभ्यास का दूसरा दिन आया तो रोहित-हार्दिक एक कोने में जाकर साथ बैठकर बात करते दिखे. उनकी बातचीत काफी देर तक जारी रही थी. उसके बाद दोनों ने एकसाथ अभ्यास किया, वहीं रोहित शर्मा अपने साथी खिलाड़ी की बैटिंग और बॉलिंग को भी परखते हुए नजर आए.
राहुल द्रविड़-विराट कोहली का खास योगदान
पॉडकास्ट पर हुई चर्चा में यह भी बताया गया कि रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को साथ लाने में राहुल द्रविड़ और विराट कोहली का भी बहुत अहम योगदान रहा है. द्रविड़ ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे नामी खिलाड़ियों को एकसाथ जोड़कर रखा. अंत में पूरी टीम वर्ल्ड कप में एकजुट होकर खेली.
दोनों के बाहर होने की खबर!
खैर आईपीएल 2024 में चाहे रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच मतभेद की अटकलें सामने आई हों. मगर अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पूर्व उन दोनों की मुंबई इंडियंस से छुट्टी हो सकती है. रोहित को पिछले कई दिनों से लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जोड़ा जा रहा है. अटकलें हैं कि LSG ने मेगा ऑक्शन में 'हिटमैन' को खरीदने के लिए 50 करोड़ रुपये का रिजव इकट्ठा करके रखा है.
यह भी पढ़ें:
रविचंद्रन अश्विन ने चुनी IPL की ऑल टाइम इलेवन, सचिन-सहवाग-गेल नहीं; इस दिग्गज को सौंपी कप्तानी