'द वॉल' के नाम से प्रसिद्ध भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ अपने शांत और संयमित स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. हालांकि अपने एक नए विज्ञापन में राहुल इसके उलट एक बिलकुल ही अलग रूप में नजर आ रहे हैं. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी अपने सोशल मीडिया पर उनका ये एड पोस्ट करते हुए जबर्दस्त प्रतिक्रिया दी है.


क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के प्लेटफ़ॉर्म CRED के इस विज्ञापन में राहुल द्रविड़ सड़क पर दूसरे लोगों पर चिल्लाते और बल्ले से गाड़ियों में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं. द्रविड़ एक महिला की गाड़ी के कांच पर ग्‍लास फेंक रहे हैं तो किसी को चिल्‍लाकर कह रहे हैं कि वो उसे पीट देंगे. एड के दौरान द्रविड़ गुस्‍से में अपनी कार का हॉर्न जोर से दबा रहे हैं. यही नहीं, द्रविड़ अपनी कार पर खड़े होकर सबको बल्‍ला दिखाकर धमकी भी देते नजर आ रहे हैं. साथ ही वो "इंदिरानगर का गुंडा हूं मैं." ये भी कहते सुनाई दे रहे हैं."


कोहली ने किया ट्वीट 


राहुल द्रविड़ के इस वीडियो को ट्वीट करते हुए कप्तान कोहली ने लिखा, "राहुल भाईं का ये रूप पहले कभी नहीं देखा." इसके साथ ही कोहली ने मुस्‍कुराने वाले इमोजी भी शेयर किए हैं. द्रविड़ के फैंस को भी उनका ये नया अंदाज बेहद पसंद आ रहा है और वो भी सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.




फिलहाल एनसीए के डायरेक्टर के पद पर हैं द्रविड़ 


बता दें कि राहुल वर्तमान में एनसीए के डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे हैं. द्रविड़ ने अपने करियर के 164 टेस्ट मैचों  में 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए, जिसमें 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं. इसी तरह 344 वन-डे मैचों में द्रविड़ ने 39.16 की औसत से 10889 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 83 अर्धशतक शामिल हैं. द्रविड़ तेंदुलकर के बाद इंटरनेशल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं.


यह भी पढ़ें