GT vs SRH: 12 बॉल पर चाहिए थे 35 रन, क्रीज पर थे राशिद-तेवतिया और फिर हुआ ये....
IPL में बुधवार रात को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से शिकस्त दी.
SRH vs GT: IPL में बुधवार रात को खेला गया मुकाबला रोमांच की सारी हदें पार कर गया. यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच था. इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मैच की आखिरी गेंद पर बाजी अपने नाम की. मैच की आखिरी गेंद पर गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 3 रन की दरकार थी, जिसे राशिद खान ने जोरदार छक्का लगाकर पूरी कर दी. वैसे, इस मैच का असल रोमांच गुजरात की बल्लेबाजी के दौरान 19वें ओवर से शुरू हुआ, जब गुजरात को जीत के लिए 12 गेंद पर 35 रन बनाने थे. यहां से मैच ही हर गेंद दिलचस्प रही. ये दो ओवर कैसे रहे और इनमें कितना रोमांच रहा, यहां पढ़ें..
19वें ओवर में तेवतिया बरसे
196 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही गुजरात टाइटंस को अंतिम 2 ओवर में जीत के लिए 35 रन की जरूरत थी. क्रीज पर राहुल तेवतिया और राशिद खान मौजूद थे, वहीं गेंदबाजी का जिम्मा नटराजन के कंधों पर था. इस ओवर की पहली ही गेंद पर तेवतिया ने मिड ऑफ के ऊपर से जोरदार चौका जड़ डाला. अगली तीन गेंदों पर भी गुजरात के बल्लेबाजों ने जमकर बैट घुमाए लेकिन उन्हें सिंगल रन से ही संतोष करना पड़ा. ओवर की पांचवीं गेंद नटराजन ने यॉर्कर डालने की कोशिश की लेकिन तेवतिया ने इसे फुलटॉस बनाते हुए मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़ दिया. इस तरह इस ओवर में गुजरात के बल्लेबाजों ने 13 रन बटोर कर हैदराबाद के गेंदबाजों को दबाव बढ़ा दिया.
20वें ओवर में राशिद ने जीता दी बाजी
मैच के आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 6 गेंद पर 22 रन की जरूरत थी. सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन ने आखिरी ओवर मार्को यान्सिन को दिया. इस ओवर की पहली ही गेंद पर तेवतिया ने दमदार छक्का जड़कर यान्सिन को दबाव में ला दिया. इसके बाद तेवतिया ने यान्सिन की दूसरी गेंद को भी जोर से हिट किया लेकन वह इस गेंद पर सिंगल ही निकाल पाए. अब यान्सिन के सामने राशिद खान थे. यान्सिन ने गेंद डाली और राशिद खान ने आगे बढ़कर लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ दिया. इस छक्के के बाद गुजरात की जीत की उम्मीदें जग चुकी थीं. हालांकि यान्सिन की अगली ही गेंद डॉट रही और एक बार फिर सनराइजर्स की ओर पलड़ा झूक गया. अब गुजरात को जीत के लिए दो गेंद पर 9 रन बनाने थे. यहां से राशिद खान ने यान्सिन के ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर मैच गुजरात की झोली में डाल दिया.
Fitting Finish🔥What A Thriller⚡Exhilarating Knock From GT's Soldiers @rashidkhan_19 & @rahultewatia02 💪#RashidKhan #Rahultewatia #GTvSRH #IPL2022
— 🇮🇳SPLΞИDID SДҜΓHI🇮🇳 (@SakthiSathish71) April 28, 2022
Video credits: @edits_manoj Annaaa🫂 pic.twitter.com/A7sZsnzZBO
यह भी पढ़ें..