गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी राहुल तेवतिया कल (8 अप्रैल) रात से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स उनकी पंजाब किंग्स के खिलाफ खेली गई पारी को बेहद सराह रहे हैं. तेवतिया ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी दो गेंद पर दो छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. उन्होंने गुजरात को हारी हुई बाज़ी जिताई थी. उनकी इस छोटी धमाकेदार पारी के बाद वह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उन्हें लेकर कई मजेदार मीम सामने आ रहे हैं. 


कोई यूजर उनका पंजाब किंग्स से खास मोह बता रहा है तो कोई विंडीज गेंदबाजों से उनके लगाव की कहानी सुना रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि राहुल तेवतिया ने पहले भी पंजाब के खिलाफ एक ओवर में 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को लक्ष्य हासिल कराया था. तब वह राजस्थान की स्क्वॉड में थे. तब भी उनके सामने विंडीज गेंदबाज ही थे.










कुछ यूजर्स छक्के लगाने के बाद गुजरात टाइटंस के ड्रेसिंग रूम में उनके स्वागत से जुड़े मीम शेयर कर रहे हैं.










गुजरात टाइटंस ने राहुल तेवतिया को IPL मेगा ऑक्शन में 9 करोड़ की कीमत में खरीदा था. तेवतिया ने अपनी इस पारी से इस भारी भरकम कीमत को सही साबित किया है. वह इस IPL में बेहतर फिनिशर के रोल में नजर आ रहे हैं.










पंजाब के खिलाफ मैच में आखिरी ओवर में बैटिंग करने आए तेवतिया ने महज 3 गेंदें खेलकर 13 रन की मैच जिताऊ पारी खेली. उन्होंने पहली गेंद पर सिंगल निकाला था और बाद में जब गुजरात को जीत के लिए 2 गेंद पर 12 रन की जरूरत थी तो उन्होंने 2 शानदार छक्के जड़कर अपनी टीम को मैच जिताया.










तेवतिया के सामने ओडिन स्मिथ गेंदबाजी कर रहे थे. आखिरी ओवर की शुरुआती चार गेंदों में उन्होंने 7 रन दिए थे लेकिन आखिरी दो गेंदों पर उन्हें दो छक्के पड़ गए.


यह भी पढ़ें..


डुप्लेसिस ने डेविड विली को सौंपी थी RCB के विक्ट्री सॉन्ग लिखने की जिम्मेदारी, वीडियो में देखें गीत की पूरी मेकिंग


Watch: नील डायमंड का 'स्वीट कैरोलीन' गीत बना LSG का विक्ट्री सॉन्ग, खिलाड़ियों ने पैर थपथपाकर कुछ यूं गाया गाना