IPL 2022: राशिद खान से गेंदबाजी टिप्स लेते दिखे राहुल तेवतिया, गुजरात टाइटंस ने शेयर किया वीडियो
SRH vs GT Match: IPL में आज (27 अप्रैल) रात गुजरात टाइटंस की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से होगी.

IPL-15: IPL में आज रात गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमें लीग टेबल में टॉप-4 में शामिल हैं. ऐसे में यह मुकाबला बेहद टक्कर का होने वाला है. इस अहम मुकाबले से पहले गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया अपने साथी खिलाड़ी और स्पिन के जादुगर राशिद खान से गेंदबाजी टिप्स लेते नजर आए हैं.
गुजरात टाइटंस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में गुजरात के खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. इसी नेट प्रैक्टिस के दौरान अफगानिस्तान के दिग्गज गेंदबाज राशिद खान भारत के युवा ऑलराउंडर राहुल तेवतिया को कुछ खास सलाह देते नजर आते हैं. वह राहुल को बताते हैं कि एक खास तरह की गेंद को फेंकने के लिए गेंद को किस तरह पकड़ा जाता है और फिर एक्शन के बाद किस तरह हाथ से गेंद को रिलीज किया जाता है.
View this post on Instagram
चैंपियंस की तरह खेल रही है गुजरात टाइटंस
IPL के अपने पहले सीजन में गुजरात टाइटंस चैंपियंस की तरह खेलते नजर आ रही है. इस टीम ने अब तक महज एक मुकाबला गंवाया है. गुजरात सात मैचों में से छह मैच जीतकर 12 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है. आज (27 अप्रैल) गुजरात का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से है. सनराइजर्स की टीम पिछले पांच मैचों से लगातार जीत दर्ज करती आई है. यह टीम 7 में से महज 2 मैच गंवाने के बाद 10 अंक के साथ लीग टेबल में तीसरे पायदान पर है.
यह भी पढ़ें..
BCCI से सात मिस्ड कॉल... रवि शास्त्री के पास ऐसे आया था टीम इंडिया का डायरेक्टर बनने का ऑफर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

