गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर राहुल तेवतिया की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि उन्होंने दबाव में लंबे शॉट खेलकर बेहतरीन प्रदर्शन किया. राहुल ने आखिरी दो गेंदों पर छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई. राहुल की इस पारी ने सभी को इम्प्रेस किया. 


गुजरात को आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे. ऐसे में तेवतिया ने ओडियन स्मिथ की अंतिम दो गेंदों पर छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलायी. पंड्या ने मैच के बाद कहा, ‘‘जिस तरह से मैच में उतार चढ़ाव आ रहे थे मैं तटस्थ बन गया था. तेवतिया की जितनी तारीफ की जाए कम है. क्रीज पर उतरते ही बड़े शॉट खेलना मुश्किल होता है तथा दबाव की परिस्थितियों में ऐसा करना बेहतरीन प्रदर्शन है.’’


पंजाब किंग्स ने 20 ओवरों 189 रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात ने 4 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया. इस मुकाबले में राहुल ने महज 3 गेंदों में दो छक्कों की मदद से नाबाद 13 रन बना डाले. हालांकि वे गेंदबाजी में सफल नहीं रहे. राहुल ने एक ओवर में 24 रन लुटा दिए थे.


अगर राहुल के आईपीएल में ओवर ऑल प्रदर्शन को देखें तो वह प्रभावी रहा है. उन्होंने 51 मैचों में 588 रन बनाने के साथ-साथ 32 विकेट भी झटके हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 41 चौके और 31 छक्के लगाए हैं.


यह भी पढ़ें : PBKS vs GT: पंजाब किंग्स की हार के बाद ओडियन स्मिथ को ट्रोल करने लगे लोग, यह वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी


PBKS vs GT: महेंद्र सिंह धोनी और ड्वेन ब्रावो की स्पेशल लिस्ट में शामिल हुए राहुल तेवतिया, नाम किया यह खास रिकॉर्ड