IPL 2024: बीते मंगलवार आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स (SRH) को 8 विकेट से धो दिया है. जहां लीग स्टेज के दौरान पैट कमिंस की टीम ने अन्य टीमों पर कहर ढाया हुआ था, वहीं प्लेऑफ में आते ही उनकी सेना दबाव में ढह गई. SRH के लिए यह 8 विकेट की हार इसलिए भी ज्यादा दर्द देने वाली रही क्योंकि KKR ने 38 गेंद शेष रहते इस मुकाबले को जीता है. हैदराबाद के लिए टॉप ऑर्डर बिल्कुल फिसड्डी रहा क्योंकि ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा, दोनों खास कमाल नहीं दिखा पाए. टीम के लिए केवल राहुल त्रिपाठी ही थे, जिन्होंने दबाव में निडर होकर क्रिकेट खेली. मैच के बाद उनकी ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें देख कोई भी क्रिकेट प्रेमी भावुक हो जाएगा.


हताश दिखे राहुल त्रिपाठी 


राहुल त्रिपाठी ने SRH के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी की. एक छोर से विकेट गिरते जा रहे थे, लेकिन उन्होंने 29 गेंद में अर्धशतक पूरा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को मैच में बनाए रखा. इस बीच 14वें ओवर में राहुल त्रिपाठी और अब्दुल समद के बीच खराब तालमेल के कारण त्रिपाठी रन आउट हो गए. त्रिपाठी ने 35 गेंद में 55 रन की पारी खेली. चूंकि SRH की ओर से केवल त्रिपाठी ही अच्छे टच में दिखे, इसलिए उनके आउट होने से हैदराबाद का डग-आउट भी पूरी तरह हताश हो गया था. त्रिपाठी आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम जाने से पहले सीढ़ियों पर बैठ गए थे. कैमरा पर दिखाया गया कि त्रिपाठी मुंह अपने घुटनों पर रखकर निराश और हताश बैठे हुए थे और एक हाथ में बैट पकड़ा हुआ था. त्रिपाठी जब रन आउट हुए तब SRH की सह-मालकिन काव्या मारन के चेहरे पर गुस्से का भाव देखा गया था.


SRH को मिलेगा दूसरा चांस


मंगलवार को हुए पहले क्वालीफायर मैच में चाहे सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों करारी हार मिली ही. मगर SRH अभी फाइनल की रेस से बाहर नहीं हुई है. चूंकि ये टीम प्वाइंट्स टेबल के टॉप-2 में थी, इसलिए उसे अभी फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मौका मिलेगा. बता दें कि 24 मई को दूसरा क्वालीफायर खेला जाना है, जिसमें SRH की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले के विजेता से होगी. यानी संभव है कि क्वालीफायर 1 में भिड़ने वाली SRH और KKR, फाइनल में दोबारा आमने-सामने आ सकती हैं.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: कप्तानी का घमंड! लगभग बर्बाद कर दिया था RCB प्लेयर का करियर; क्या है कृणाल पांड्या का विवादास्पद किस्सा