IPL 2022: प्लेऑफ से पहले फैंस के लिए बुरी खबर, कोलकाता में आया तूफान; ईडन गार्डन्स का प्रेस बॉक्स भी टूटा
शनिवार को कोलकाता में उत्तर पश्चिम की ओर हवाएं चलीं. तूफान की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि ईडन गार्डंस के मीडिया बॉक्स के आगे का शीशा टूट गया. इसके अलावा कुछ विज्ञापन होर्डिंग भी क्षतिग्रस्त हो गए.
GT vs RR Qualifier 1: आईपीएल 2022 का क्वालीफायर 1 मंगलवार को कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाना है. इस मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. क्वालीफायर 1 से पहले शनिवार को तूफान ने ईडन गार्डन ने भारी तबाही मचाई. तूफान के कारण स्टेडियम का प्रेस बॉक्स भी टूट गया. इसके अलावा मंगलवार को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मुकाबले में भी तूफान और बारिश की संभावना है.
शनिवार को कोलकाता में उत्तर पश्चिम की ओर हवाएं चलीं. तूफान की तीव्रता इतनी ज्यादा थी ईडन गार्डंस का मीडिया बॉक्स के आगे का शीशा टूट गया. इसके अलावा कुछ विज्ञापन होर्डिंग भी क्षतिग्रस्त हो गए. ग्राउंड कवर का एक हिस्सा टूट भी गया. द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शाम को ईडन गार्डन का दौरा किया. उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की कि गुजरात और राजस्थान के बीच क्वालीफायर 1 से पहले सोमवार तक सभी चीजों को ठीक कर दिया जाएगा.
बीबीसी के मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, पहले क्वालिफायर की शाम को गरज के साथ बौछार और हल्की हवाएं चलने की संभावना है. रविवार और सोमवार को भी बारिश की भविष्यवाणी की गई है, जिसका मतलब है कि आउटफील्ड को भी कुछ खतरा होगा. आईपीएल 2022 का कोई भी मैच अभी तक बारिश के कारण रद्द नहीं हुआ है. पहला क्वॉलीफायर गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मंगलवार, 24 मई को खेला जाना है.
अगर बारिश के कारण क्वालीफायर 1 धुल जाता है, तो आईपीएल के कड़े शेड्यूल के कारण कोई रिजर्व डे नहीं है. ऐसे में गुजरात अपनी बेहतर लीग स्थिति के कारण सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगा. वहीं राजस्थान को क्वालीफायर 2 में एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ना होगा. अगर बारिश के कारण एलिमिनेटर भी नहीं खेला जाता है तो लखनऊ क्वालीफायर 2 में पहुंच जाएगा. इस स्थिति में लखनऊ का मुकाबला राजस्थान से होगा और विजेता टीम फाइनल में गुजरात के सामने होगी.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: राजस्थान दोहराएगी इतिहास या इस बार मिलेगा नया चैंपियन, जानें किस टीम का दावा कितना मजबूत