कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेटर्स खेल के मैदान से दूर हैं. हालांकि लॉकडाउन के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे के साथ जुड़े हुए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना ने अपने साथी रहे रविचंद्रन अश्विन से इंस्टाग्राम पर बातचीत की है. इंस्टाग्राम पर बातचीत के दौरान रैना और अश्विन ने बताया है कि क्यों चेन्नई सुपर किंग्स बाकी की आईपीएल टीमों से अलग है.


रैना अभी भी आईपीएल में चेन्नई के लिए खेलते हैं, जबकि अश्विन अब दिल्ली कैपिटल्स में पहुंच गए हैं. चेन्नई आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ने तीन बार लीग का खिताब अपने नाम किया है और 10 बार प्लेऑफ में पहुंची है.


धोनी को बताया कामयाबी की वजह


अश्विन को लगता है कि धोनी बाकी खिलाड़ियों से दबाव ले लेते हैं, जबकि रैना का मानना है कि फ्रेंचाइजी हर एक खिलाड़ी को परिवार की तरह मानती है और उन्हें लगातार क्रिकेट खेलने को लेकर मदद करती है. अश्विन ने कहा, "चेन्नई में माही भाई की मौजूदगी से दबाव हट जाता है, क्योंकि जिस तरह से हमने जीतें हासिल की हैं वह टीम की एकता के कारण है."


रैना ने कहा, "फ्रेंचाइजी हर खिलाड़ी का ध्यान रखती है. वह उनके परिवार का भी ध्यान रखती है. इसलिए मुझे लगता है कि जब दो साल बाद हम लौटे तो हमने खिताब जीता. हमारे परिवार वहां थे, बच्चे वहां थे. आप जानते हैं कि चीजें किस तरह से चलती हैं. हमने काफी सारे मैच खेले और सफर किया और बच्चों के रहने से हमें शांत रहने में मदद मिली."


बता दें कि हाल ही में आईपीएल के टेलीकॉस्टिंग राइट रखने वाले स्टार स्पोर्ट्स ने धोनी को आईपीएल के इतिहास का बेस्ट कप्तान चुना है. धोनी ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया.


कुलदीप यादव ने की धोनी की तारीख, कहा- कोच की कमी ही महसूस नहीं होती