IPL 2020: सुरेश रैना मैदान पर वापसी के लिए तैयार, बताया कौन सी दो बातें हैं बेहद अहम
IPL 2020: आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा. दिग्गज खिलाड़ी ने 13वें सीजन के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार बताया है.
IPL 2020: कोरोना वायरस के कहर के बीच 19 सितंबर से यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आगाज होने जा रहा है. लेकिन चार महीने से अपने घरों में कैद खिलाड़ियों के लिए मैदान पर उतरना ही किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. आईपीएल के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में से एक सुरेश रैना ने माना है कि इस सीजन में खिलाड़ियों के लिए फिटनेस के साथ मानसिक स्पष्टता भी काफी अहम है.
बीसीसीआई यूएई के तीन शहरों दुबई, अबु धाबी, शरजाह में आईपीएल करा रही है. रैना ने कहा,
सुरेश रैना ने खुद को खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार बताया है. उन्होंने कहा,
सुरेश रैना का मानना है कि दुबई की पिचें चेन्नई के विकेटों जैसी हो सकती हैं. हालांकि रैना से भी मानते हैं कि कोविड 19 की वजह से जिंदगी में आए बदलाव के कारण फिटनेस काफी अहम है. रैना ने कहा कि इस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में उन्हें अपने पुराने प्रदर्शन का आंकलन करने का मौका मिला.
रैना 13वें सीजन में भी आईपीएल की सबसे कामयाब टीमों चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नज़र आएंगी. सीएसके की अब तक की कामयाबी में सुरेश रैना ने अहम भूमिका निभाई है. इतना ही नहीं रैना को धोनी की अनुपस्थिति में सीएसके की कमान संभालते हुए भी देखा गया है.
Eng vs Pak: ICC टेस्ट चैंपियनशिप में ये कमाल करने वाले पहले बल्लेबाज़ बने बाबर आज़म