Yashasvi Jaiswal Against Spin In IPL: राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने अब तक IPL 2023 में शानदार फॉर्म दिखाई है. उनके बल्ले से एक शतक निकल चुका है. वहीं, केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में उनके बल्ले से नाबाद 98 रनों की पारी निकली. जायसवाल ने आईपीएल 16 में स्पिनर्स की जमकर धुलाई की है. जायसवाल टूर्नामेंट में 12 पारियां खेल चुके हैं, जिसमें वो एक भी बार स्पिनर के खिलाफ आउट नहीं हुए हैं. 


स्पिनर्स के खिलाफ 155 से ज़्यादा के स्ट्राइक से बना रहे रन


जायसवाल आईपीएल 2023 में स्पिनर्स के खिलाफ अब तक 128 गेंदों का सामना कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 155.4 के स्ट्राइक रेट से 199 बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 11 छक्के और 17 चौके निकल चुके हैं. 12 पारियों में जायसवाल एक बार नाबाद लौटे हैं और बाकी 11 बार तेज़ गेंदबाज़ों ने ही उन्हें आउट किया है. स्पिनर्स अब तक उनका विकेट लेने में नाकाम रहे हैं. 


सीज़न में पार किया 500 रनों का आंकड़ा


यशस्वी जायसवाल आईपीएल 2023 से 500 से ज़्यादा रन बना चुके हैं. जायसवाल ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. 12 पारियों में उन्होंने 52.27 की औसत और 167.15 के स्ट्राइक रेट से 575 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक निकल चुके हैं. वहीं जायसवाल 74 चौके और 26 छक्के लगा चुके हैं. 


जायसवाल टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. इस लिस्ट में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस अव्वल नंबर पर हैं. डु प्लेसिस उनसे महज़ 1 रन आगे हैं. आरसीबी कप्तान ने अब तक 576 रन बनाए हैं. 


आईपीएल में लगाई सबसे तेज़ फिफ्टी


जायसवाल ने आईपीएल में सबसे तेज़ फिफ्टी बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. बीते गुरुवार (12 मई) केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में जायसवाल ने 13 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था. इससे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल और पैट कमिंस के नाम पर था, जिन्होंने 14 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. 


ये भी पढ़ें...


Asia Cup 2023: 'जय शाह सिर्फ मुस्कुराते हैं, पाकिस्तान में न खेलना का कारण नहीं बताते...', एशिया कप पर बोले PCB चीफ नजम सेठी