IPL 2023: RCB के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद संजू सैमसन ने किसे ठहराया जिम्मेदार?, जानिए
Sanju Samson: रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी टीम से कहां चूक हुई?
Sanju Samson Reaction On RCB vs RR: रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में आरसीबी ने संजू सैमसन की टीम को 112 रनों से शिकस्त दी. दोनों टीमें सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने थी. वहीं, इस हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी टीम के टॉप-3 बल्लेबाजों ने काफी रन बनाए. इस मैच में पावरप्ले उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी टीम से क्या गलतियां हुई, हमें जल्द उस पर मंथन करना होगा और अपनी खामियों को दूर करना होगा.
'आरसीबी के गेंदबाजों ने जिस तरह गेंदबाजी की, वह...'
संजू सैमसन ने कहा कि आपको पावरप्ले में रन बनाने होंगे. खासकर, ऐसी विकेट पर जहां गेंद धीमी बल्ले पर आ रही हो. उन्होंने कहा कि मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा था, बल्लेबाजी मुश्किल होती जा रही थी. हालांकि, इस टूर्नामेंट में मेरे अलावा यशस्वी जयसवाल और जोस बटलर ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन इस मैच में क्रेडिट आरसीबी के गेंदबाजों को जाता है. आरसीबी के गेंदबाजों ने जिस तरह गेंदबाजी की, वह काबिलेतरीफ है... साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे सामने जो लक्ष्य था, उसके आसपास जाना चाहिए था, लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके. मुझे लग रहा था कि यह काफी नजदीकी मैच हो सकता है.
अगर ऐसा होता तो मैच निश्चित तौर पर आखिरी ओवर तक जाता...
संजू सैमसन कहते हैं कि अगर पावरप्ले में हम अच्छी बल्लेबाजी करते तो मैच निश्चित तौर पर आखिरी ओवर तक जाता, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि जिस तरह आसानी से हमारे बल्लेबाज आउट हुए, मुझे लगता है कि उस पर काम करने की जरूरत है. इस वक्त मेरे पास कोई जवाब नहीं है. हम सब आईपीएल के स्वाभाव से वाकिफ हैं, हमने कई अविश्वसनीय चीजों को होते हुए देखा है. फिलहाल, हमारा फोकस धर्मशाला में होने वाले मैच पर है. मेरा मानना है कि हमारी टीम के सभी खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी होगी.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: दिनेश कार्तिक के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, राजस्थान के खिलाफ जीरो पर हुए थे आउट
DC vs PBKS: प्लेऑफ द मैच प्रभसिमरन सिंह ने बताया गेम प्लान, सीनियर खिलाड़ियों ने ऐसे की मदद