IPL 2023: जानिए रोमांचक मुकाबले में गुजरात को हराने के बाद क्या बोले राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन?
Sanju Samson: संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया. इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने अपनी बात रखी.
Sanju Samson Reaction On RR vs GT: राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को हरा दिया है. इस मैच में संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया. राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 178 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन संजू सैमसन की टीम ने 19.2 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 177 रन बनाए.
इस जीत पर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने क्या कहा?
इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि अगर आप मजबूत विपक्षी टीम के सामने मुश्किल पिच पर अच्छा खेलते हैं तो ऐसा रिजल्ट मिलता है. इस जीत के बाद हमारी टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. इस जीत के बाद काफी खुश हूं. उन्होंने कहा कि हमने अपने गेंदबाजों का शानदार इस्तेमाल किया. हमारे गेंदबाजों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, वह तारीफ के काबिल हैं. जब हम गेंदबाजी करने मैदान पर उतरे तो हम समझ गए थे कि इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान है. इस विकेट पर बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट लगा सकते हैं. इस विकेट के अनुसार हमारी टीम विपक्षी टीम के 177 रनों के लक्ष्य से खुश थी.
'एडम जंपा ने शानदार गेंदबाजी की'
वहीं, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने स्पिनर एडम जंपा की जमकर तारीफ की. एडम जंपा ने शानदार गेंदबाजी की. खासकर, इस गेंदबाज ने डेविड मिलर के खिलाफ गजब की लाइन लेंग्थ दिखाई, हालांकि, शिमरन हेटमायर ने डेविड मिलर का कैच छोड़ दिया. बहरहाल, आईपीएल 2023 सीजन में राजस्थान रॉयल्स की चौथी जीत है. इस जीत के साथ ही संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. अब तक इस सीजन संजू सैमसन की टीम ने 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 4 जीत मिली है.
ये भी पढ़ें-