Sanju Samson On Rahul Dravid & MS Dhoni: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने आईपीएल (IPL) 2022 में अपनी कप्तानी से खासा प्रभावित किया. अब उन्होंने अपनी कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) से काफी अलग है. वह हमेशा नैचुरल रहने की कोशिश करते हैं.
उन्होंने कहा, 'मैं द्रविड़ या धोनी या फिर किसी और से अलग हूं. मैं जितना हो सके नैचुरल रहने की कोशिश करता हूं. पहले ये जानना चाहता हूं कि टीम का मूड कैसा है. टीम हमेशा जोश में रहती है. इस वजह से उन्हें बताने की जरूरत नहीं होती कि आप अपना बेस्ट दीजिए.'
'राहुल द्रविड़ और महेन्द्र सिंह धोनी मेरे फेवरेट, लेकिन कॉपी नहीं करता'
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को काफी पसंद करते हैं, लेकिन इनकी स्टाइल कॉपी नहीं करते हैं. इस सीजन संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का प्रदर्शन शानदार रहा. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने लीग स्टेज में अपने 14 मैचों में 9 जीत दर्ज की. जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह 18 प्वॉइंट्स के साथ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रही. हालांकि, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को हार का सामना करना पड़ा.
इस सीजन कप्तानी से किया खासा प्रभावित
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इस सीजन 28.62 की औसत और 146.79 के स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) भले ही चैंपियन नहीं बन पाई, लेकिन संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपनी कप्तानी से खासा प्रभावित किया. अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टोडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए फाइनल मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ओपनर जोस बटलर (Jos Buttler) ने इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाए, जबकि युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर रहे.
ये भी पढ़ें-
Rohit Sharma: भारतीय कप्तान को याद आए बचपन के दिन, सोशल मीडिया पर शेयर की खास