IPL Qualifier: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने क्वॉलीफायर-2 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स (RR) फाइनल में पहुंच गई. आईपीएल (IPL) इतिहास में राजस्थान रॉयल्स (RR) दूसरी बार फाइनल में पहुंची है. इससे पहले साल 2008 में शेन वार्न (Shane Warne) की अगुवाई में यह टीम चैंपियन बनी थी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाड़ियों ने होटल रूम में जमकर जश्न मनाया.
अब रविवार को फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के सामने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली गुजराट टाइटंस (Gujarat Titans) होगी. यह मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में शाम रात 8 बजे शुरू होगा. गुजरात टाइटंस (GT) क्वॉलीफायर-1 में राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराकर फाइनल पहुंची है. अपना पहला सीजन खेल रही गुजरात टाइटंस (GT) के पास चैपिंयन बनने का मौका है, जबकि राजस्थान रॉयल्स (RR) साल 2008 में इस खिताब को अपने नाम कर चुकी है.
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने होटल में मनाया जश्न
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को क्वॉलीफायर-2 में हराने के बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाड़ियों में होटल रूम में जमकर जश्न मनाया. राजस्थान रॉयल्स (RR) ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाड़ी मैच के बाद होटल वापस लौट रहे हैं. इस वीडियो में जीत के बाद खिलाड़ी जश्न के मूड में दिख रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. साथ ही फैंस इस वीडियो खूब पसंद कर रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाड़ियों के साथ कोचिंग स्टाफ लसिथ मलिंगा और कुमार संगकारा भी बाकी खिलाड़ियों के साथ जश्न के मूड में दिख रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स (RR) के इस वीडियो पर फैंस भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर का टूटा सपना
बताते चलें कि 14 साल बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम फाइनल में पहुंची है. वहीं इस हार के साथ ही रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर (RCB) का खिताब जीतने का सपना भी टूट गया. राजस्थान की इस जीत के हीरो रहे जोस बटलर (Jos Buttler). बटलर ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. बटलर ने 60 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 6 छक्के जड़े. बटलर का इस सीजन में यह चौथा शतक है. इसके साथ ही वह एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ें-
RCB vs RR: दूसरे क्वालीफायर मैच में कहां-कहां RCB से हुई चूक? जानिए हार के 3 बड़े कारण
IPL Final 2022: फाइनल में राजस्थान और गुजरात के मैच में किसका पलड़ा भारी? क्या कहते हैं आंकड़े