राजस्थान रॉयल्स में हुआ बड़ा बदलाव, इस पॉपुलर क्लब ने खरीदी 15 फीसदी हिस्सेदारी
राजस्थान रॉयल्स की 15 फीसदी हिस्सेदारी लिवरपूल फुटबॉल क्लब के सह मालिक ने खरीद ली है. अब राजस्थान रॉयल्स में बड़े बदलाव के कयास लगाए जा रहे हैं. अधिकतर बदलाव हालांकि अगले सीजन में देखने को मिल सकते हैं.
IPL 14: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के बाकी बचे मैचों का आयोजन सितंबर में होने जा रहा है. लेकिन 14वें सीजन की शुरुआत से पहले राजस्थान रॉयल्स में बड़ा बदलाव हुआ है. लिवरपूल फुटबॉल क्लब और बोस्टॉन रेड सोक्स बेसबॉल टीम के सह-मालिक रेडबर्ड कैपिटल्स पार्टनर्स ने आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स में 15 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.
राजस्थान रॉयल्स के साथ हुआ इस साझेदारी की लेनदेन की राशि का मूल्य 25 करोड़ डॉलर और 30 करोड़ डॉलर के बीच है. लंदन स्थित वेंचर कैपिटलिस्ट मनोज बडाले की निवेश फर्म इमजिर्ंग मीडिया के पास ज्यादातर हिस्सेदारी है.
बडाले ने इस बात को आईपीएल की मजबूती का प्रमाण बताया है. बडाले ने कहा, "इस तरह का निवेश और एक बड़े पार्टनर के रूप में जुड़ना आईपीएल और भारत की वैश्विक स्थिति का प्रमाण है."
रेडबर्ड के संस्थापक और मैनेजिंग पार्टनर कार्डिनाले ने आईपीएल को दुनियाकी सबसे बेहतरीन क्रिकेट लीग करार दिया है. कॉर्डनाले ने कहा, "आईपीएल एक बेहतरीन लीग है जिसके पूरी दुनिया में फैंस हैं."
विदेशी खिलाड़ियों की कमी से जूझ रही है टीम
राजस्थान ने 2008 में आईपीएल के पहले सीजन का खिताब जीता था. हालांकि, इसके बाद से वह अब तक चैंपियन नहीं बन सका है. पिछले कुछ सालों से राजस्थान रॉयल्स की टीम कई विवादों में भी फंसती नज़र आई है.
राजस्थान रॉयल्स को बीसीसीआई ने दो साल के लिए निलंबित भी कर दिया था. 2018 में हालांकि राजस्थान रॉयल्स आईपीएल में सफल वापसी करने में कामयाब हो गया था.
बता दें कि आईपीएल के 14वें सीजन में भी राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है. राजस्थान रॉयल्स को हालांकि बड़े खिलाड़ियों की कमी खल रही है. जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स 14वें सीजन के बाहर हो चुके हैं. इसके अलावा बाकी बचे मैचों में जोस बटलर के खेलने की संभावना भी नहीं के बराबर है. अगले साल निलामी में राजस्थान हालांकि नए खिलाड़ियों पर दांव लगा सकता है.
पॉपुलर क्रिकेट लीग के पीछे हटे ग्लैन मैक्सवेल, सख्त प्रोटोकॉल हैं वजह