RR vs CSK: ऐसी हो सकती है राजस्थान और चेन्नई की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स 10 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, जबकि संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स 8 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है.
![RR vs CSK: ऐसी हो सकती है राजस्थान और चेन्नई की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन Rajasthan Royals Chennai Super Kings Playing XI Pitch Report And Match Prediction IPL 2023 Latest News RR vs CSK: ऐसी हो सकती है राजस्थान और चेन्नई की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/26/cacb14fdebe650acac568beb609c0be31682525964468428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RR vs CSK Playing XI & Pitch Report: गुरुवार को आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जाएगा. वहीं, यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. फिलहाल, चेन्नई सुपर किंग्स 10 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, जबकि संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स 8 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि दोनों टीमों के बीच रोचक जंग देखने को मिल सकती है.
किस टीम का पलड़ा है भारी?
आंकड़े बताते हैं कि राजस्थान रॉयल्स पर चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी है. चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 15 मैचों में हराया है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स को 13 बार जीत मिली है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के फॉर्म को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पलड़ा भारी माना जा रहा है. हालांकि, देखना दिलचस्प होगा कि क्या महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन कैसा रहता है?
क्या पिच पर बल्लेबाजों होगी मौज या गेंदबाजों को मिलेगी मदद?
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जाएगा. वहीं, इस विकेट की बात करें तो यह बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों के भी अनुकूल रहती है. यहां बल्लेबाज आसानी से रन बनाते हैं, जबकि गेंदबाजों को अच्छी लाइन और लेंग्थ का फायदा मिलता है. हालांकि, इस पिच पर रन बनाने के लिए बल्लेबाजों को विकेट पर वक्त बिताना होगा... इसके अलावा सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर की पिच से स्पिनरों को मदद मिलती है. साथ ही सवाई मानसिंह स्टेडियम की बाउंड्री भी बड़ी हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल
ये भी पढ़ें-
RCB vs KKR 1 Innings Highlights: कोलकाता ने बनाए 200 रन, रिंकू सिंह और डेविड वीज़ ने पलटा मैच
IPL 2023: फुटबॉल की तरह आईपीएल में भी लोन पर खिलाड़ी ले सकेंगी टीमें, बेहद दिलचस्प है ये नियम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)