IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा. 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना पाई और उसने मैच को 32 रन से गंवा दिया. इस जीत के साथ ही राजस्थान ने सीएसके के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को और मजबूत कर लिया है. 


दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 6 मैचों की बात करें तो सीएसके को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है. वहीं राजस्थान की टीम पांच मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. इस सीजन में दोनों टीमों के बीच दो बार टक्कर हुई और दोनों बार ही बाजी राजस्थान रॉयल्स के हाथ लगी. राजस्थान ने चेन्नई को चेपॉक में हराकर 15 साल बाद बड़ा कमाल किया.


पहले पायदान पर पहुंचा राजस्थान


दोनों टीमों के बीच गुरुवार को हुई टक्कर प्वाइंट्स टेबल के नजरिए से भी अहम थी. राजस्थान रॉयल्स को चेन्नई के खिलाफ मैदान में उतरने से पहले लगातार दो हार का सामना करना पड़ा था. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए राजस्थान रॉयल्स को हर हाल में जीत दर्ज करना जरूरी था. संजू सैमसन की टीम ने हालांकि जोरदार वापसी की. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने चेन्नई के सामने 203 रन का बड़ा लक्ष्य रखा.


इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन बन गई है. राजस्थान रॉयल्स 8 में से पांच मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है और उसके पास 10 प्वाइंट्स हैं. सीएसके के पास भी 10 प्वाइंट्स हैं. लेकिन बेहतर नेट रन रेट की वजह से राजस्थान पहले पायदान पर है, जबकि सीएसके तीसरे. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टॉयटन्स की टीम भी 10 प्वाइंट्स के साथ टेबल में दूसरे पायदान पर है.