Sanju Samson के 'विवादित' विकेट पर छलका Kumar Sangakkara का दर्द, बोले- थर्ड अंपायर का फैसला...
Sanju Samson Controversial Wicket: संजू सैमसन को आईपीएल 2024 के मैच नंबर 56 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बड़े ही विवादित तरीके से आउट दिया गया था, जिसके बाद बहस छिड़ गई.
Kumar Sangakkara On Sanju Samson Controversial Wicket: संजू सैमसन का विकेट चर्चाओं में बना हुआ है. राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए आईपीएल 2024 के मैच नंबर 56 में संजू को थर्ड अंपायर ने आउट दिया, जिसके बाद विवाद छिड़ गया. दरअसल बाउंड्री लाइन के करीब संजू का कैच पकड़ा गया था. इस कैच पर खुद संजू से लेकर कई लोगों का मानना था फील्डर का पैर बाउंड्री की लाइन से छू गया था. अब इस इस विवादित कैच पर राजस्थान के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा का दर्द छलका.
बता दें कि मैच की दूसरी पारी के 16वें ओवर में संजू सैमसन दिल्ली कैपिटल्स के तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार की गेंद पर आउट हुए थे. शाई होप ने बाउंड्री के करीब संजू का कैच लपका था. होप ने बाउंड्री लाइन के बिल्कुल करीब में कैच लिया था, जिसके बाद विवाद छिड़ गया. हालांकि कैच को थर्ड अंपायर ने भी चेक किया, लेकिन संजू फिर भी मैदान से बाहर जाने के लिए तैयार नहीं हुए और उन्होंने अंपायर से बहस की.
अब इस विवादित विकेट पर कुमार संगकारा ने बात करते हुए कहा, "आखिरकार आपको थर्ड अंपायर के फैसले पर कायम रहना चाहिए. क्रिकेट में यह होता है. मुझे लगा, उस फैसले के बावजूद भी हम मैच जीत सकते थे. लेकिन दिल्ली ने बहुत अच्छा खेला और अंत में शानदार बॉलिंग की."
20 रन से मैच हारी राजस्थान
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 रनों से हार का सामना किया. मैच में पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 221 रन बोर्ड पर लगाए. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 201 रन ही बना सकी. टीम के लिए कप्तान संजू ने 46 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 86 रनों की पारी खेली. हालांकि संजू की पारी टीम को जीत की लाइन पार नहीं करवा सकी.
ये भी पढे़ं...
राजस्थान की हार कैसे RCB को पंहुचा सकती है नुकसान, उड़ गयी होगी विराट और फाफ की नींद!