IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, यह दिग्गज खिलाड़ी चोट के कारण टूर्नामेंट से हुआ बाहर
हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से यह खिलाड़ी आईपीएल 2022 के पूरे सीजन से बाहर हो गया है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के लिए ये बड़ा झटका है.
आईपीएल 2022 में राजस्थान को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल चोट की वजह से आईपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं, जिसके बाद वो अब अपने देश वापस लौट जाएंगे. राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया है. उनका जाना राजस्थान के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है.
2 करोड़ में टीम ने खरीद था
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल नीलामी में नाथन कूल्टर नाइल को दो करोड़ रुपये में खरीदा था. हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्हें ये चोट लग गई थी. जिस वजह से वो इस मैच में पूरे ओवर भी नहीं कर पाए थे. इस मैच में राजस्थान को जीत मिली थी लेकिन कुल्टर नाइल बहुत महंगे साबित हुए थे और उन्होंने 3 ओवर में 48 रन लुटा दिए थे.
नाथन कुल्टर नाइल आईपीएल में इससे पहले KKR, MI जैसी टीमों के लिए भी खेल चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में अभी तक 38 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 22.92 की औसत से 48 विकेट अपने नाम किये हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी मात्र 7.7 का रहा है.
राजस्थान के लिए मुश्किलें बढ़ीं
रिपोर्ट्स के अनुसार हैमस्ट्रिंग चोट की वजह से वो आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. ऐसे मर राजस्थान के लिए ये बड़ा झटका है क्योंकि तीसरे गेंदबाज़ के रूप में नवदीप सैनी भी कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में अब ये देखना ख़ास रहेगा कि राजस्थान उनकी जगह पर किस खिलाड़ी को टीम में शामिल करती है. बता दें कि राजस्थान की टीम अभी 3 मैचों में दो जीत और एक हार के साथ अंक तालिका में पहले नंबर पर है.
यह भी पढ़ें : KKR vs MI: रोहित शर्मा के नाम दर्ज हो सकता है यह बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, बनेंगे ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी