IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन को शानदार अंदाज में जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस सीजन सबसे महंगे खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है. राजस्थान रायल्स की टीम ने इस बार साउथ अफ्रीका के बॉलिंग ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को 16.25 करोड़ खर्च कर अपनी टीम में चुना है. इतना ही नहीं इस सीजन राजस्थान की टीम ने कुल 24.2 करोड़ खर्च कर कुल 8 लोगों को टीम का हिस्सा बनाया है.


8 खिलाड़ियों को किया शामिल


राजस्थान रॉयल्स की टीम में इस बार शामिल किए गए कुल 8 खिलड़ियों में से तीन विदेशी खिलाड़ी हैं और इस बार 5 भारतीय खिलाड़ी राजस्थान टीम का हिस्सा बने हैं. इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस के अलावा इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन पर 75 लाख और बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान पर 1 करोड़ खर्च कर टीम का हिस्सा बनाया है.


शिवम दुबे पर खर्च हुए 4.4 करोड़


वहीं भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो शिवम दुबे पर राजस्थान रॉयल्स ने 4.4 करोड़ और चेतन सकारिया को 1.2 करोड़ खर्च कर टीम का हिस्सा बनाया. इसके अलावा केसी करिअप्पा, कुलदीप यादव और आकाश सिंह को उनके बेस प्राइज पर खरीदा है. इसके साथ ही इस बार राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सभी को चौंकाते हुए युवा खिलाड़ी संजू सैमसन को टीम की कमान सौंपी है.


8 लोगों को किया था रिलीज


बता दें कि IPL नीलामी से पहले राजस्थान की टीम ने बड़े फैसले लेते हुए कुल 8 लोगों की रिलीज किया था. जिसमें टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ शामिल थे. स्मिथ के अलावा आकाश सिंह, टॉम करन, वरुण एरॉन, ओशाने थॉमस, अंकित राजपूत, अनिरुद्ध जोशी और शशांक सिंह को भी रिलीज किया गया था. वहीं कुल 17 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया था. जिसमें संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर और रियान पराग जैसे खिलाड़ी शामिल थे.


Rajasthan Royals Full Squad: संजू सैमसन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्र्यू टाय, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंड्य, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, क्रिस मॉरिस, लियाम लिविंगस्टोन, मुस्तफिजुर रहमान, शिवम दुबे, चेतन सकारिया, केसी करिअप्पा, कुलदीप यादव और आकाश सिंह.


इसे भी पढ़ेंः
IPL 2021: पुजारा को खरीदकर धोनी ने सबको अपना मुरीद बनाया, जानें CSK की Full Squad


IPL 2021: मुंबई इंडियंस की टीम के साथ जुड़े 7 नए नाम, मौजूदा चैंपियन की Full Squad जानें