RR vs SRH, Yashasvi Jaiswal, Jos Buttler, Sanju Samson: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज आईपीएल 2023 का 52वां मुकाबला खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad) के बीच खेले जा रहे इस मैच में RR ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बैटिंग करते हुए संजू (Sanju Samson) की कप्तानी वाली टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 214 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने शानदार पारी खेली. हैदराबाद को अगर इस सीजन की चौथी जीत चाहिए तो उन्हें 215 रन बनाने होंगे.
यशस्वी ने बनाए 35 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत काफी तेज रही. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और जोस बटलर ने आते ही तूफानी बल्लेबाजी शुरू की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े. 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर राजस्थान का पहला विकेट गिरा. मार्को जानसन ने इनफॉर्म जायसवाल को टी नटराजन के हाथों कैच आउट कराया. यशस्वी ने 18 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के भी लगाए.
शतक से चूके बटलर
19वें ओवर की तीसरी गेंद पर राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा. सलामी बल्लेबाज जोस बटलर शतक से चूक गए. उन्होंने 59 गेंदों पर 95 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए. भुवनेश्वर कुमार ने बटलर को एलबीडल्यू आउट किया. संजू सैमसन 37 गेंदों में 62 रन और शिमरोन हेटमायर 07 रन बनाकर नाबाद रहे. हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार और मार्को जानसन को 1-1 सफलता मिली.
ये भी पढ़ें:
Watch: राशिद खान ने लंबी दौड़ लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज़ कैच, विराट कोहली का रिएक्शन वायरल
GT vs LSG: साहा-गिल के बाद मोहित शर्मा ने किया कमाल, गुजरात ने लखनऊ को 56 रनों से दी मात