RR vs SRH: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज आईपीएल 2023 का 52वां मुकाबला खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. इस सीजन के चौथे मुकाबले में दोनों टीमों का सामना हुआ था, जहां राजस्थान ने हैदराबाद को 72 रनों से हराया था. इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार हैदराबाद के कप्तान थे. राजस्थान ने अब तक 10 में से 5 मैच जीते हैं तो वहीं हैदराबाद को 9 में से सिर्फ 3 मैच में जीत मिली है.


जो रूट का डेब्यू


टॉस के दौरान सैमसन ने कहा, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शर्तें भी यही मांगती हैं. जलवायु अलग हो गई है. ज्यादा ओस नहीं और कभी-कभी यह हमें सूट भी करता है. हम बेहतर स्तर की क्रिकेट खेलना चाहते थे. हमने कड़ी और ईमानदार बातचीत की है. मजबूती से वापसी करना चाहेंगे. टीम में कुछ चोटों के मुद्दे हैं, जो रूट ने डेब्यू किया है.


विवरांत शर्मा ने डेब्यू किया


वहीं हैदराबाद के कप्तान मार्करम ने कहा, पहले बल्लेबाजी ही करता. यह इस्तेमाल किया हुआ विकेट है. ज्यादातर समय हमने अच्छी क्रिकेट खेली है लेकिन सीमा से आगे नहीं बढ़ पाए. टीम में कुछ बदलाव हुए हैं, हैरी ब्रुक की जगह फिलिप्स प्लेइंग 11 में आए हैं, वहीं विवरांत शर्मा ने डेब्यू किया है.


दोनों टीमों की प्लेइंग 11


राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/कप्तान), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, मुरुगन अश्विन, संदीप शर्मा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल.
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कपतन), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, मार्को जानसन, विवरांत शर्मा, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन.


ये भी पढ़ें:


GT vs LSG: रिद्धिमान साहा की तूफानी पारी पर आया विराट कोहली का रिएक्शन, जानिए क्या कुछ कहा


IPL 2023: लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में रिद्धिमान साहा फील्डिंग के समय पहन आए उलटी पैंट, वीडियो वायरल