(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
KKR vs RR: राजस्थान ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन में क्या-क्या हुआ बदलाव
KKR vs RR: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे इस मैच में संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
KKR vs RR, IPL 2023, Kolkata Knight Riders: कोलकाता के ईडन गॉर्डन में आज आईपीएल 2023 का 56वां मुकाबला खेला जा रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे इस मैच में संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. दोनों टीमों की नजर आज जीत के साथ प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाने पर है. राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स ने अब तक खेले 11 में से 5 मैच जीते हैं. RR पॉइंट टेबल में 5वें और KKR छठे पायदान पर है.
राजस्थान ने किए दो बदलाव
संजू सैमसन ने कहा, हम यहां पहले गेंदबाजी करेंगे. लंबा टूर्नामेंट है, ताकत और कमजोरियों के हिसाब से बदलने की जरूरत है. हमारे लिए कुछ बदलाव - कुलदीप यादव की जगह ट्रेंट बोल्ट, मुरुगन अश्विन की जगह केएम आसिफ की प्लेइंग 11 में एंट्री हुई है. रूट 4 नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. यह एक लंबा टूर्नामेंट है, हमने गेंदबाजों के लिए कुछ कठिन खेल खेले हैं, टीम का मनोबल ऊंचा है. करीबी हार को भूलना आसान नहीं है, लेकिन हमें आगे बढ़ने की जरूरत है.
कोलकाता में एक बदलाव
नितीश राणा ने कहा, मुझे लगता है कि हमें उस तरह की पिचें मिल रही हैं जैसी हम चाहते हैं. हमें अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी, एक बार में एक खेल खेलना होगा और 2 अंक अर्जित करने होंगे. हमारे लिए एक बदलाव है, अनुकुल रॉय ने वैभव अरोड़ा की जगह ली है. ऐसा लगता है कि पिच सूखी है, उन्होंने ज्यादा पानी नहीं डाला है, इसलिए हम उस अतिरिक्त स्पिनर को खिला रहे हैं और बल्लेबाजी में कुछ गहराई जोड़ रहे हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, अनुकुल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल.
ये भी पढ़ें: