शारजाह: राहुल तेवतिया की एक ओवर में 5 छक्कों से आतिशी पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने 27 सितंबर को इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का अपना 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. रॉयल्स के सामने 224 रन का लक्ष्य था. उसे आखिरी तीन ओवरों में 51 रन चाहिए थे. ऐसे में तेवेतिया (31 गेंदों पर 53 रन, सात छक्के) ने शेल्डन कोटरेल के पारी के 18वें ओवर में पांच छक्के लगाकर पूरे समीकरण ही बदल दिए.


नए बल्लेबाज जोफ्रा आर्चर (तीन गेंद पर नाबाद 13) ने मोहम्मद शमी पर लगातार दो छक्के लगाए, जबकि तेवतिया ने इसी ओवर में एक छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया. रॉयल्स ने 19.3 ओवर में छह विकेट पर 226 रन बनाकर जीत दर्ज की. आखिरी पांच ओवरों में 86 रन बनाए.


'वे सबसे खराब 20 गेंदें थीं जो मैंने खेलीं'
राहुल तेवतिया ने एक समय 19 गेंदों पर केवल आठ रन बनाए थे. जोस बटलर (चार) का विकेट जल्दी गंवाने के बाद स्मिथ और सैमसन ने रॉयल्स की पारी को संवारा था और लग रहा था कि तेवतिया उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर देंगे लेकिन आखिर में वह नायक बनकर उभरे. राहुल तवेतिया शुरुआत में बेहद धीमे खेले जिसके कारण टीम हार की कगार पर पहुंची लेकिन 18वें ओवर में तेवतिया ने पांच छक्के लगा टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. इस तरह एक समय विलन बने तेवतिया राजस्थान के हीरो बने गए.


मैच के बाद तेवतिया ने कहा, "मैं अब अच्छा महसूस कर रहा हूं. शुरुआत की 20 गेंदें मेरे करियर की सबसे खराब गेंदें रहीं. इसके बाद मैंने मारना चालू किया. डगआउट जानता था कि मैं गेंद को हिट कर सकता हूं. मैं जानता था कि मुझे अपने आप में विश्वास करने की जरूरत है. यह सिर्फ एक छक्के की बात थी. पांच छक्के एक ओवर में आए. यह शानदार था. मैंने लेग स्पिनर को मारने की कोशिश की, लेकिन मार नहीं सका. इसलिए मुझे दूसरे गेंदबाजों को मारना पड़ा."


रॉयल्स ने 12 साल पुराना तोड़ा रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स ने न सिर्फ आईपीएल में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया बल्कि इस टूर्नामेंट में बाद में बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा किया. रॉयल्स की यह लगातार दूसरी जीत है जबकि किंग्स इलेवन को दूसरी बार जीत के करीब पहुंचकर हार झेलनी पड़ी.


आईपीएल में इससे पहले सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड रॉयल्स के नाम पर ही था. उसने 2008 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 215 रन बनाकर यह रिकार्ड बनाया था.


ये भी पढ़ें-
IPL 2020: राहुल तेवतिया ने एक ओवर में जड़े 5 छके, तो कप्तान स्टीव ने यूं की तारीफ


शशि थरूर ने संजू सैमसन को बताया अगला धोनी, गौतम गंभीर ने दिया ये जवाब