DC Vs RR: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स की मुश्किल बढ़ती नज़र आ रही हैं. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर स्लो ओवर रेट की वजह से 24 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही संजू सैमसन पर एक मैच के बैन का खतरा भी मंडरा रहा है.


कप्तान संजू सैमसन के अलावा उनके साथी खिलाड़ियों पर भी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में धीमी ओवर गति के लिये जुर्माना लगाया गया. सैमसन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगा है जबकि प्लेइंग 11 के बाकी सदस्यों को छह लाख रुपये या उनकी व्यक्तिगत मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना देना होगा.


आईपीएल की ओर बयान जारी कर राजस्थान रॉयल्स पर हुई कड़ी कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई. इस बयान में कहा गया, ''यह टीम का आईपीएल आचार संहिता के अंतर्गत सत्र का दूसरा उल्लंघन था जो धीमी ओवर गति से संबंधित है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.''


संजू पर लटकी बैन की तलवार


आईपीएल कमेटी की ओर से इस सीजन के लिए स्लो ओवर रेट को लेकर बेहद सख्त नियम बनाए गए हैं. संजू सैमसन इससे पहले भी स्लो ओवर रेट की वजह से जुर्माना झेल चुके हैं. पहली बार गलती करने के लिए संजू सैमसन पर 12 लाख रुपये जुर्माना लगा था. अगर राजस्थान की टीम एक बार स्लो ओवर रेट की दोषी पाई जाती है तो संजू सैमसन को एक मैच का बैन झेलना होगा.


बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए प्लेऑफ की राह भी मुश्किल हो गई है. अगले दौर में जगह बनाने के लिए राजस्थान को अपने बाकी बचे पांच में से चार मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे.


IND Vs ENG: अगले साल इंग्लैंड दौरे पर एकमात्र टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया, रिपोर्ट में हुआ दावा