Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने IPL 2022 का फाइनल मुकाबला देखने के लिए अपनी साल 2008 की विजेता टीम (IPL 2008 Winners) को न्योता दिया है. इस टीम के कई खिलाड़ी आज शाम को होने वाले महा मुकाबले को देखने के लिए अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में मौजूद रहेंगे. TOI की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है.
साल 2008 में IPL का पहला सीजन खेला गया था. इसमें शेन वॉर्न (Shane Warne) की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने ट्रॉफी जीती थी. तमाम पूर्वानुमानों को गलत साबित कर राजस्थान ने IPL का पहला खिताब अपने नाम किया था. अब जब इसके 14 साल बाद राजस्थान फिर से IPL फाइनल में पहुंची है तो फ्रेंचाइजी ने इस खास मौके पर अपनी पुरानी विजेता टीम को स्टेडियम में आने के लिए न्योता भेजा है.
इन खिलाड़ियों के आने की है संभावना
मुनफ पटेल, युसूफ पठान, स्वप्निल असनोदकर, दिनेश शालुंके, सिद्धार्थ त्रिवेदी और रविंद्र जडेजा के आने की पूरी-पूरी संभावना है. वहीं शेन वॉटसन, दिमित्री मास्केरेहांस, कामरान अकमल, डेरेन लहमैन और सोहेल तनवीर अलग-अलग कारणों से इस महामुकाबले को देखने नहीं आ पाएंगे. इस दौरान ग्रीम स्मिथ जरूर मौजूद रहेंगे. वह फिलहाल भारत में ही हैं और IPL मैचों में कमेंट्री कर रहे हैं.
'चाहते हैं कि हमारे जश्न में सभी शरीक हो'
रिपोर्ट में राजस्थान रॉयल्स के टीम मैनेजर रोमी भिंडर के हवाले से कहा गया है, 'हम सब एक परिवार की तरह हैं और हम इस सिद्धांत में यकीन रखते हैं कि एक बार जो रॉयल्स में शामिल हुआ वह हमेशा रॉयल्स का रहेगा. हम चाहते हैं कि हमारे परिवार के सभी सदस्य हमारे जश्न और सफलता में शरीक हो.' इस दौरान भिंडर ने यह भी बताया कि उनकी टीम इस दौरान शेन वॉर्न को बहुत मिस करेगी.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: 'आपको निराश किया, अगले सीजन पूरा जोर लगा देंगे', RCB फैंस के लिए दिनेश कार्तिक का मैसेज