RR vs GT Final: ऑरेंज कैप मिलने के बाद जोस बटलर का भावुक बयान, कही ये बात
IPL 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे Jos Buttler. उन्होंने इस सीजन 863 रन बनाए जिसमें 4 शतकीय पारी शामिल है.
Jos Buttler: IPL 2022 के फाइनल में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 130 रन बनाए. जवाब में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ओपनर जोस बटलर (Jos Buttler) के लिए यह सीजन शानदार रहा. जोस बटलर (Jos Buttler) इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. जब जोस बटलर (Jos Buttler) को ऑरेंज कैप (Orange Cap) दिया गया तब वह भावुक हो गए. इस हार पर उन्होंने निराशा जताई.
जोस बटलर (Jos Buttler) ने कहा, 'इस फाइनल मैच को हम जीतना चाहते थे. लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए. इस हार के बाद बेहद निराश हूं. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बहुत बहुत बधाई. इस टीम ने पूरे सीजन बढ़िया क्रिकेट खेली. मेरा लक्ष्य टीम के लिए अपनी भूमिका निभाना है और गेम जिस दिन मुझे जो करने के लिए कहा जाता है वह करने की कोशिश करता हूं. मुझे अपनी टीम पर भरोसा है. फाइनल मैच में इस हार के बाद बेहद निराश हूं. यह एक शानदार टूर्नामेंट है. इस टूर्नामेंट का मेरा अनुभव काफी यादगार रहा है. इस टीम के लिए खेलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.'
जोस बटलर को मिली ऑरेंज कैप
बता दें, जोस बटलर (Jos Buttler) इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने इस सीजन 863 रन बनाए जिसमें 4 शतकीय पारी शामिल है. हालांकि, गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ फाइनल मैच में जोस बटलर (Jos Buttler) का बल्ला नहीं चला. साथ ही बाकी बल्लेबाज भी बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे. इस वजह से गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 130 रन बना सकी. जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर पहली बार खिताब अपने नाम कर लिया. इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पर्पल कैप (Purple Cap) के विनर रहे. वहीं, ऑरेंज कैप (Orange Cap) जोस बटलर (Jos Buttler) के नाम रहा.
ये भी पढ़ें-
GT vs RR Final 2022: गुजरात टाइटंस के चैंपियन बनने पर दिग्गज खिलाड़ियों ने कही ये बात, देखें रिएक्शन
RR vs GT Final: फाइनल देखने पहुंचे राजस्थान रॉयल्स के 8 पूर्व खिलाड़ी, मोहम्मद कैफ ने कही ये बात