IPL 2023: आरसीबी के खिलाफ आखिरी ओवर में कैसे हार गया राजस्थान?, ऐसा रहा अंतिम 6 गेंदों का रोमांच
RCB vs RR: राजस्थान रॉयल्स को आखिरी 6 गेंदों पर मैच जीतने के लिए 20 रनों की दरकार थी. राजस्थान रॉयल्स के लिए क्रीज पर थे रवि अश्विन और ध्रुव जुरेल... जबकि RCB की उम्मीदें टिकी थीं हर्षल पटेल पर...
RCB vs RR Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रनों से हरा दिया. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य था, लेकिन 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बना सकी. दरअसल, यह मैच रोमांच और उतार-चढ़ाव से भरा रहा, लेकिन आखिरी ओवर में रोमांच अपने चरम पर था. राजस्थान रॉयल्स को आखिरी 6 गेंदों पर मैच जीतने के लिए 20 रनों की दरकार थी. वहीं, राजस्थान रॉयल्स के लिए क्रीज पर थे रवि अश्विन और ध्रुव जुरेल... जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की उम्मीदें टिकी थीं हर्षल पटेल पर.
ऐसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच
हर्षल पटेल के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर रवि अश्विन ने बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेने के बाद बाउंड्री पार चली गई. अब 5 गेंदों पर राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी. इस ओवर की दूसरी गेंद पर रवि अश्विन 2 रन बनाने में कामयाब रहे. अब 4 गेंदों पर बनाने थे 14 रन... बहरहाल, हर्षल पटेल की तीसरी गेंद पर रवि अश्विन फिर चौका लगाने में कामयाब रहे. अब आखिरी 3 गेंदों पर 10 रनों की जरूरत थी.
आखिरी 3 गेंदों पर राजस्थान रॉयल्स को बनाने थे 10 रन...
बहरहाल, हर्षल पटेल की चौथी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा. दरअसल, हर्षल पटेल ने रवि अश्विन को आउट कर दिया. हर्षल पटेल की गेंद पर प्रभुदेसाई ने रवि अश्विन का कैच पकड़ा. अब आखिरी 2 गेंदों पर राजस्थान रॉयल्स के 10 रन बनाने थे, जबकि क्रीज पर थे नए बल्लेबाज अब्दुल बसित... ओवर की पांचवीं गेंद पर अब्दुल बसित महज सिंगल निकाल पाए. इस तरह मैच राजस्थान रॉयल्स की पकड़ से बाहर जाता रहा. इस मैच की आखिरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 9 रनों की दरकार थी, जबकि अब स्ट्राइक पर थे ध्रुव जुरेल... हालांकि, अब तक संजू सैमसन की टीम के लिए काफी देर हो चुकी थी. हर्षल पटेल की आखिरी गेंद पर ध्रवु जुरेल महज सिंगल जोड़ पाए. इस तरह आरसीबी ने अपने होम ग्राउंड पर फैंस को निराश नहीं किया.
ये भी पढ़ें-