DC vs RR: राजस्थान ने बनाया इस सीजन का हाईएस्ट स्कोर, बटलर ने भी रचा इतिहास
DC vs RR, IPL 2022: आईपीएल में आज दिल्ली और राजस्थान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में राजस्थान की टीम ने कमाल कर दिया है. जोस बटलर के शतक के कारण राजस्थान ने इस सीजन का हाई स्कोर बना दिया है.
IPL 2022 News: आईपीएल के 15वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने धमाल मचाते हुए इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की ओर से विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने जहां एक ओर शतक जड़ दिया. जिसके चलते राजस्थान की टीम 20 ओवर में 222 रन बनाने में कामयाब रही. इसी के साथ ही यह इस सीजन का ससे बड़ा स्कोर भी बन गया है.
दिल्ली के गेंदबाजों के छुटे पसीने
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल सीजन 15 के 34वें मुकाबले में संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स की टीम ने ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स को बहुत कड़ी चुनौती पेश की है. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर ने दिल्ली के गेंदबाजों की गेंदों पर आग तरह बरसते हुए 65 गेंदों पर 9 चौकों और ताबड़तोड़ 9 छक्कों की मदद से अपनी टीम को इस सीजन के हाई स्कोर तक पहुंचा दिया है.
जोस बटलर ने लगाया तीसरा शतक
फिलहाल आईपीएल के इस सीजन में जोस बटलर का यह तीसरा शतक भी है. इसके साथ ही उन्होंने एक सीजन में दो-दो शतक लगाने वाले शिखर धवन और क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है. दिल्ली के साथ खेले गए मैच के दौरान पहले विकेट के लिए बटलर और पडिक्कल ने 155 रनों की साझेदारी बनाई जिसमें देवदत्त पडिक्कल ने 35 गेंदों पर 54 रनों की शानदार पारी खेली.
राजस्थान ने बनाया सीजन का हाई स्कोर
मैच के दौरान राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 222 रन बनाए हैं. यह आईपीएल के इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर है. दिल्ली की गेंदबाजी इस मुकाबले में पूरी तरह फ्लॉप रही और सभी गेंंदबाज महंगे साबित हुए. दिल्ली की तरफ से खलील अहमद और मुस्तफिजुर रहमान को एक-एक विकेट मिला. अब देखने वाली बात होगी कि दिल्ली की टीम 223 रनों के लक्ष्य को हासिल कर पाएगी या नहीं.
इसे भी पढ़ेंः
DC vs RR: जोस बटलर ने रचा इतिहास, वॉर्नर-गेल को पीछे छोड़ हासिल किया यह बड़ा मुकाम