Rajasthan Royals ने शिवम दुबे की वापसी के लिए बनाया था खास प्लान, कप्तान ने किया खुलासा
IPL 2021: शिवम दुबे और यशस्वी ने राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा है. शिवम दुबे ने यूएई पहुंचने के बाद यह पहला मुकाबला खेला.
CSK Vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी. इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स के प्लेऑफ में खेलने की संभावना बनी हुई है. रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन इस जीत से बेहद खुश हैं और उन्होंने बल्लेबाजों को जीत का श्रेय दिया.
संजू सैमसन ने कहा, ''हम अपने बल्लेबाजों की खूबियों को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं. इतनी अच्छी बैटिंग लाइनअप होने के बावजूद हारने पर बेहद दुख होता है. हमें मालूम था कि अगर अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो हम जीत दर्ज कर सकते हैं.''
संजू सैमसन ने अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे की तारीफ की. उन्होंने कहा, ''हमें काफी अच्छी शुरुआत मिली. आज हमारे सलामी बल्लेबाजों ने पावरप्ले में शानदार प्रदर्शन किया. शिवम ने मौका मिलने पर उम्दा प्रदर्शन किया. फिलहाल हम मैच दर मैच रणनीति बना रहे हैं.''
राजस्थान के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका
संजू सैमसन ने दुबे की टीम में वापसी के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, ''दुबे की वापसी के बारे में पिछले दो-तीन मैचों से विचार किया जा रहा था. शिवम नेट पर काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था और कल उसका दिन था. शिवम दुबे और गायकवाड़ ने हमारी वापसी करवाने में अहम भूमिका निभाई है.''
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स पर मिली जीत के साथ 12 मैचों में राजस्थान रॉयल्स के 10 प्वाइंट्स हो गए हैं. राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर पहुंच गई है. राजस्थान रॉयल्स के पास अब टॉप 4 में फिनिश करने का अच्छा मौका है.
Mumbai Indians के खिलाफ मिली जीत को पंत ने माना मुश्किस, स्टोइनिस की चोट पर जारी किया अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)