Rajasthan Royals IPL 2025 Retain Players: आईपीएल 2024 के बाद अगले सीज़न यानी आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होगा. मेगा ऑक्शन काफी दिलचस्प होता, जिससे पहले टीमों को 4 खिलाड़ियों के अलावा बाकी सभी खिलाड़ियों को रिलीज़ करना होता है. ऐसे में हम आपको राजस्थान रॉयल्स के बारे में बताएंगे कि टीम किन चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. इस बार राजस्थान दिग्गज भारतीय स्पिनर आर अश्विन को रिलीज़ कर सकती है. तो आइए जानते हैं कौन होंगे राजस्थान के रिटेन करने वाले 4 खिलाड़ी. 


1- संजू सैमसन


सबसे पहले तो टीम संजू सैमसन को रिटेन करेगी. संजू लंबे वक़्त से टीम का हिस्सा हैं और कप्तानी कर रहे हैं. संजू 2013 से राजस्थान का हिस्सा हैं. हालांकि 2016 और 2017 में वह दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े थे. संजू की कप्तानी में राजस्थान ने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में क्वालीफाई किया. हालांकि दूसरे क्वीलाफायर में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. 


2- यशस्वी जायसवाल 


स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल करियर की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के साथ की थी. 2020 में जायसवाल राजस्थान के साथ जुड़े थे और अब वह टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक बन चुके हैं. ऐसे में आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन में राजस्थान जायसवाल को रिटेन कर सकती है. 


3- रियान पराग 


रियान पराग ने आईपीएल 2024 में राजस्थान के लिए शानदार प्रदर्शन किया. पराग ने राजस्थान के साथ ही आईपीएल करियर की शुरुआत 2019 में की थी. पराग के लिए शुरुआती कुछ सीज़न ज़्यादा अच्छे नहीं गुज़रे लेकिन 2024 में उन्होंने अपना लोहा मनवाया. ऐसे में राजस्थान 2025 में होने वाले वाले मेगा ऑक्शन से पहले रियान पराग को रिटेन कर सकती है. 


4- युजवेंद्र चहल 


भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल में तीन टीमों का हिस्सा रहे. उन्होंने सभी टीमों के लिए अच्छा परफॉर्म किया. चहल 2011 में पहली बार मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े. इसके बाद 2014 में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा बने. फिर 2022 में चहल को राजस्थान ने अपना हिस्सा बनाया. चहल ने राजस्थान के लिए अच्छा परफॉर्मेंस दिया. इस सीज़न यानी आईपीएल 2024 में चहल ने 30.33 की औसत से 18 विकेट चटकाए. 


 


ये भी पढ़ें...


Impact Player: अगले सीजन से पहले खत्म हो सकता है इम्पैक्ट प्लेयर नियम, विराट-रोहित समेत कई दिग्गजों ने उठाए सवाल