IPL Qualifier: IPL 2022 के लीग मुकाबले खेले जा चुके हैं. अब प्लेऑफ की शुरुआत होने वाली है. आज शाम गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच पहला क्वॉलीफायर खेला जाएगा. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इससे पहले लीग मैच के बाद प्वॉइंट्स में गुजरात टाइटंस (GT) जबकि राजस्थान रॉयल्स (RR) दूसरे नंबर पर रही. इसके अलावा लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) तीसरे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) चौथे नंबर पर रही.
पहला क्वॉलीफायर और एलिमिनेटर कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. जबकि क्वॉलीफायर-2 और फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बीच पहले क्वॉलीफायर से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने बड़ा बयान दिया है.
'राजस्थान रॉयल्स के पास बेहतर बॉलिंग अटैक'
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने कहा कि पहले क्वॉलीफायर में संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम गुजरात टाइटंस (GT) से बेहतर लग रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के जीतने के ज्यादा आसार हैं. राजस्थान रॉयल्स (RR) के पास 3 शानदार गेंदबाज हैं, इस वजह से यह टीम थोड़ी बेहतर लग रही है.
पूर्व कीवी कप्तान ने कहा कि रवि अश्विन और चहल की स्पिन जोड़ी मुझे बेहद पसंद है. दोनों बॉलर मिडिल ओवर में शानदार बॉलिंग कर रहे हैं. इसके अलावा पेसर ट्रेंट बोल्ट भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, इसलिए मुझे लगता है कि इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का पलड़ा भारी है.
'रवि अश्विन और चहल की स्पिन जोड़ी बेहद कारगर'
हालांकि, विटोरी ने कहा कि गुजरात टाइटंस (GT) की बॉलिंग भी शानदार हैं. पूरे सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) के गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की है. लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि राजस्थान रॉयल्स (RR) का पलड़ा थोड़ा भारी है. दरअसल, इस सीजन गुजरात टाइटंस (GT) के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स (RR) के गेंदबाजों ने पूरे सीजन विपक्षी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है. राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए ओपनर जोस बटलर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इसके अलावा युजवेन्द्र चहल लगातार विकेट निकाल रहे हैं. चहल अब तक 14 मैचों में 26 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. साथ ही पर्पल कैप भी चहल के पास है. वहीं, रवि अश्विन शानदार इकॉनमी से अब तक 11 विकेट ले चुके हैं. जबकि अब तक ट्रेंट बोल्ट 13 और प्रसिद्ध कृष्णा 15 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें-