RCB vs RR: बेंगलुरु से हुई हैदराबाद वाली गलती, मिडिल ओवरों में ढह गया मिडिल ऑर्डर; राजस्थान को दिया 173 का लक्ष्य
RCB vs RR: एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 173 रन का लक्ष्य दिया है. विराट कोहली ने इस मैच में अपने 8,000 रन पूरे किए, मैक्सवेल गोल्डन डक का शिकार बने.
![RCB vs RR: बेंगलुरु से हुई हैदराबाद वाली गलती, मिडिल ओवरों में ढह गया मिडिल ऑर्डर; राजस्थान को दिया 173 का लक्ष्य rajasthan royals needs 173 runs to win against royal challengers bengaluru virat kohli ipl 2024 eliminator match rcb vs rr RCB vs RR: बेंगलुरु से हुई हैदराबाद वाली गलती, मिडिल ओवरों में ढह गया मिडिल ऑर्डर; राजस्थान को दिया 173 का लक्ष्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/fda4d7726bd5b3e23982b3f59b1494e51716392166095975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RCB vs RR: आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले खेलते हुए 172 रन बना लिए हैं. पहले क्वालीफायर की भांति यह मैच भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. बेंगलुरु के लिए शुरुआत अच्छी रही, लेकिन मिडिल ओवरों में RCB भी उसी हालत का शिकार हो गई थी, जो क्वालीफायर मुकाबले में SRH के साथ हुई. इस मैच में विराट कोहली ने 24 गेंद में 33 रन की पारी खेलते हुए आईपीएल में 8,000 रन पूरे कर लिए हैं. रजत पाटीदार भी अच्छे टच में नजर आए, लेकिन 22 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हो गए. ग्लेन मैक्सवेल की खराब फॉर्म का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है क्योंकि रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें गोल्डन डक का शिकार बनाया. राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट आवेश खान ने लिए, उन्होंने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सधी हुई शुरुआत दिलाई. उनके बीच 37 रन की साझेदारी हुई, लेकिन पांचवें ओवर में डु प्लेसिस 17 रन बनाकर आउट हो गए. पावरप्ले ओवरों में RCB ने एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए थे और टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी. अगले कुछ ओवरों में रन गति बहुत धीमी पड़ गई थी, जिससे 10 ओवरों में बेंगलुरु का स्कोर 2 विकेट पर 76 रन था. बेकार रन रेट के कारण कैमरन ग्रीन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में 27 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे. वहीं अश्विन ने उससे अगली ही गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को गोल्डन डक का शिकार बनाया. आवेश खान ने 15वें ओवर में पाटीदार के बल्ले को भी खामोश कर दिया, जो 34 रन बना पाए. 15 ओवर में टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए थे. हालांकि दिनेश कार्तिक केवल 11 रन बना पाए, लेकिन महिपाल लोमरोर ने 17 गेंद में 32 रन की तूफानी और अहम पारी खेली. आखिरी 5 ओवरों में बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने 47 रन बनाते हुए टीम का स्कोर 170 के पार पहुंचाया.
बेंगलुरु से हुई हैदराबाद वाली गलती
बता दें कि क्वालीफायर 1 में सनराइजर्स हैदराबाद पहले खेलते हुए 159 रन बना पाई थी. SRH के कम स्कोर का सबसे बड़ा कारण टॉप ऑर्डर का असफल होना था. वहीं हैदराबाद की दूसरी सबसे बड़ी गलती यह रही कि मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज जिम्मेदारी नहीं उठा पाए और बड़े शॉट खेलने के चक्कर में लगातार विकेट गंवाते रहे. उसी तरह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक और कैमरन ग्रीन भी बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए.
यह भी पढ़ें:
IPL 2024: RCB के हाथ, चैंपियन बनने की चाबी; बगल में छुपाकर रखा है 'लकी चार्म'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)