Om Shanti Om: इंडियन प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) के खत्म होने के बाद सभी फ्रेंचाइजी अपने-अपने खिलाड़ियों को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं. इन सब के बीच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो पोस्ट में राजस्थान फ्रेंचाइजी ने नए खिलाड़ियों की टीम में एंट्री को बड़े ही शानदार अंदाज में दिखाया गया है.


राजस्थान रॉयल्स ने जो वीडियो शेयर किया है, वह 2007 में आई शाहरुख की फिल्म 'ओम शांति ओम' (Om Shanti Om) के टाइटल सांग पर एडिट किया हुआ है. यह गीत उस साल खूब फैमस हुआ था. इस सांग में एक के बाद एक बॉलीवुड के कई एक्टर-एक्ट्रेस आते हैं और शाहरुख इनका स्वागत करते हैं. कुछ इसी अंदाज में राजस्थान ने अपने नए खिलाड़ियों का स्वागत किया है.


फ्रेंचाइजी ने इस सांग के वीडियो में एक्टर्स की जगह अपने खिलाड़ियों के फोटो चस्पा कर दिए हैं. इसमें शाहरुख की जगह संजू सैमसन है तो धर्मेंद्र की जगह कुमार संगाकारा ने ले ली है. इस गाने में सलमान की जगह न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम का फोटो एडिट कर दिया गया  है. इसी तरह एक के बाद एक आर अश्विन, युजवेंद्र चहल और शिमरोन हेटमायर की भी एंट्री होती है.






ये है राजस्थान की पूरी स्क्वॉड
राजस्थान ने नीलामी के पहले संजू सैमसन, जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल को रिटेन किया था. इसमें बाद 12 और 13 फरवरी को हुई नीलामी में इस टीम ने 21 खिलाड़ी खरीदे. इनमें आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, के.सी करियप्पा, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर-नाइल, नवदीप सैनी, ओबेद मैककॉय, अनुनय सिंह, कुलदीप सेन, करुण नायर, रासी वैन डेर डूसन, डेरिल मिशेल, ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, शुभम गढ़वाल.


यह भी पढ़ें..


Novak Djokovic: वैक्सीन नहीं लगवाएंगे टेनिस स्टार जोकोविच, चाहे कुर्बान करनी पड़े सभी ट्रॉफी


IPL Auction 2022: सुरेश रैना के नहीं बिकने पर क्यों मचा है इतना हल्ला? 10 पॉइंट्स में समझिये पूरी कहानी