T20 World Cup 2024: सबसे खास राजस्थान रॉयल्स! वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा योगदान; RR के 3 खिलाड़ी जिताएंगे ट्रॉफी
T20 World Cup 2024: राजस्थान रॉयल्स टी20 वर्ल्ड कप की दृष्टि से बहुत बहुत महत्वपूर्ण साबित हो रही है. इस टीम के कई खिलाड़ी वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल हैं.
T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबले का दिन पास आता जा रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पहले ही फाइनल में जा चुकी है, लेकिन दूसरी फाइनलिस्ट टीम का खुलासा 24 मई को होगा. क्वालीफायर 2 मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आमने-सामने होंगी और इस मैच का विजेता 26 मई को फाइनल में KKR से भिड़ेगा. फाइनल मुकाबले के कुछ ही दिन बाद टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा. वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम सामने आ चुकी है और क्या आप जानते हैं कि राजस्थान रॉयल्स ही एकमात्र टीम आईपीएल 2024 में बची हुई है, जिसमें वर्ल्ड कप स्क्वाड के खिलाड़ी मौजूद हैं.
राजस्थान रॉयल्स क्यों है खास?
आईपीएल 2024 की ट्रॉफी जीतने की रेस में KKR, SRH और RR ही बचे हुए हैं. ये तथ्य आपको हैरान कर सकता है कि राजस्थान रॉयल्स अकेली ऐसी टीम है, जिसमें भारतीय वर्ल्ड कप टीम के सदस्य मौजूद हैं. संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और यशस्वी जायसवाल ही ऐसे तीन खिलाड़ी हैं, जो वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल हैं और अब भी आईपीएल 2024 का खिताबी मुकाबला खेलने की दौड़ में शामिल हैं. ये तीनों प्लेयर्स राजस्थान की टीम का हिस्सा हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद, इन दोनों टीमों में से कोई भी भारतीय खिलाड़ी आगामी टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह नहीं बना पाया था.
संजू सैमसन इस सीजन 15 मैचों में 521 रन बना चुके हैं, जिनमें पांच अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं. दूसरी ओर यशस्वी जायसवाल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं क्योंकि उन्होंने अब तक 15 मैचों में 393 रन बनाए हैं. दूसरी ओर युजवेंद्र चहल इस सीजन के दौरान राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. चहल अभी तक 14 मैचों में 18 विकेट ले चुके हैं.
भारत का टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
रिजर्व प्लेयर्स - शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान
यह भी पढ़ें:
RR VS RCB ELIMINATOR: आरसीबी के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, प्लेऑफ में गंवाए सबसे ज्यादा मैच