Lucknow Super Giants vs Rajasthan Royals: मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 63वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया है. राजस्थान के लिए यह मैच काफी अहम है, क्योंकि अगर रॉयल्स की टीम यह मैच हार जाती है तो प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदों को जोरदार झटका लगेगा. वहीं लखनऊ की टीम इस मैच को जीतकर टॉप 2 में बने रहना चाहेगी. 


लखनऊ सुपर जायंट्स ने 12 मैचों में 8 में जीत और चार में हार का सामना किया है. वहीं, राजस्थान रायल्स 12 मैचों में सात में जीत और पांच में हारी है. दोनों ही टीमों को उनके पिछले मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान ने आज तेज गेंदबाज कुलदीप सेन और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रासी वान डर डुसेन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है. वहीं लखनऊ ने करण शर्मा की जगह लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को अंतिम ग्यारह में जगह दी है.


लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, दुशमंथा चमीरा, अवेश खान. 


राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जेम्स नीशम, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय. 


यह भी पढ़ें- 


CSK vs GT: गुजरात ने चेन्नई को चटाई धूल, गेंदबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद साहा ने जड़ा अर्धशतक


IPL 2022: KKR से हार के बाद SRH का प्लेऑफ में पहुंचना हुआ मुश्किल, जानिए क्या कहते हैं समीकरण