Watch Video: महीनों बाद अपनी बेटी से मिल इमोशनल हुए जोस बटलर, राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया वीडियो
जोस बटलर की पूरी फैमली अब भारत पहुंच चुकी है. पिछले लंबे वक्त से जोस बटलर अपनी फैमिली से दूर थे. इस वीडियो में जोस बटलर होटल लॉबी में अपनी बेटी जार्जिया से गले मिल रहे हैं.
![Watch Video: महीनों बाद अपनी बेटी से मिल इमोशनल हुए जोस बटलर, राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया वीडियो Rajasthan Royals player Jos Buttler gets emotional after meeting his daughter after 2 months Watch Video: महीनों बाद अपनी बेटी से मिल इमोशनल हुए जोस बटलर, राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/19/c04eb952b0eebb4be445f7a3c79e5839_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jos Buttler: राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाड़ी जोस बटलर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो में जोस बटलर महीनों बाद अपनी फैमिली से मिल रहे हैं. जोस बटलर की पूरी फैमली अब भारत पहुंच चुकी है. पिछले लंबे वक्त से जोस बटलर अपनी फैमिली से दूर थे. इस वीडियो में जोस बटलर होटल लॉबी में अपनी बेटी जार्जिया से गले मिलते हैं. उस वक्त जार्जिया के साथ उसकी मां भी होती है. जिसके बाद बटलर अपनी वाइफ से गले मिलते हैं. राजस्थान रॉयल्स (RR) ने इस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. फैंस इस वीडियो पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं.
इंग्लैंड की वार्मी आर्मी ने शेयर किया वीडियो
इसके अलावा इस वीडियो को इंग्लैंड की वार्मी आर्मी ने भी ट्वीट कर शेयर किया है. आईपीएल 2022 सीजन में अब तक जोस बटलर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. दरअसल, जोस बटलर आईपीएल शुरू होने से पहले ही भारत आ गए थे. वह पिछले 2 महीनों से लगातार राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम के साथ हैं. इस वजह से वह अपनी फैमिली से दूर थे. राजस्थान रॉयल्स (RR) के कैंप आने के बाद बटलर की बेटी जार्जिया सबकी फेवरेट हो गई हैं. वह टीम के खिलाड़ियों के साथ काफी सहज होकर माहौल का लुफ्त उठा रही है.
The moment Jos Buttler was reunited with his family after months at the IPL 🥹
— England’s Barmy Army (@TheBarmyArmy) May 18, 2022
📹 @rajasthanroyals pic.twitter.com/w65xGOCf64
Sanju vs our cutest bowler. 😍💗#RoyalsFamily | #ShowerCooler | @DettolIndia | @IamSanjuSamson pic.twitter.com/8KfNlXgKXC
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 18, 2022
16 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर है राजस्थान रॉयल्स
इस सीजन संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स (RR) का शानदार प्रदर्शन जारी है. राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम अब तक 13 मैच खेल चुकी है. राजस्थान रॉयल्स (RR) अब तक 8 मैच जीत चुकी है, जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह 16 प्वॉइंट्स के साथ राजस्थान रॉयल्स (RR) प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर है. साथ ही राजस्थान रॉयल्स (RR) का प्लेऑफ में पहुंचना तय माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
Umran Malik: इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की उमरान मलिक की तारीफ, कहा- अपनी बॉलिंग को एंजॉय करें
IPL 2022: लखनऊ के खिलाफ कैच छोड़ना कोलकाता को पड़ा महंगा, मैच हारकर चुकानी पड़ी कीमत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)