IPL 2023: कैसे एक महीने से कम वक्त में ही हीरो से जीरो बन गए संदीप शर्मा, जानिए दिलचस्प किस्सा
SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद को आखिरी 6 गेंदों पर 17 रन बनाने थे. राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंदबाजी करने आए संदीप शर्मा, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की उम्मीदें अब्दुल समद और मार्को यॉन्सेन पर टिकी थी.
Sandeep Sharma: आखिरी 6 गेंदों पर चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए बनाने थे 21 रन. क्रीज पर थे महेन्द्र सिंह धोनी. जबकि गेंदबाज थे संदीप शर्मा... पहली 3 गेंदों पर वही हुआ जिसके लिए कैप्टन कूल जाने जाते हैं. संदीप शर्मा की पहली 3 गेंदों पर धोनी ने 14 रन बना दिए. अब चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी 3 गेंदों पर 7 रनों की दरकार थी. चेन्नई सुपर किंग्स की जीत तकरीबन तय लग रही थी, लेकिन संदीप शर्मा के सामने सीएसके के कप्तान आखिरी 3 गेंदों पर 7 रन नहीं बना सके. इस तरह संदीप शर्मा राजस्थान रॉयल्स की जीत के हीरो रहे, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ महज एक गेंद ने संदीप शर्मा को हीरो से जीरो बना दिया.
संदीप शर्मा पर नजरें और आखिरी 6 गेंदों का रोमांच
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद को आखिरी 6 गेंदों पर 17 रन बनाने थे. राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंदबाजी करने आए संदीप शर्मा, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अब्दुल समद और मार्को यॉन्सेन क्रीज पर थे. संदीप शर्मा की पहली 3 गेंदों पर अब्दुल समद और मार्को यॉन्सेन ने 10 रन बना दिए. यानि, आखिरी 3 गेंदों पर सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 7 रन बनाने थे. राजस्थान रॉयल्स के फैंस की उम्मीदें टिकी थी संदीप शर्मा पर... संदीप शर्मा ने ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद शानदार डाली. इन 2 गेंदों पर बल्लेबाज महज 2 रन बना सके.
जीत का जश्न तक मना लिया, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा...
सनराइजर्स हैदराबाद को आखिरी गेंद पर मैच जीतने के लिए छक्के की दरकार थी. दोनों टीमों के फैंस की सांसे थमी थीं... आखिरी गेंद पर अब्दुल समद छक्का लगाने की कोशिश में आउट हो गए. संदीप शर्मा समेत राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जीत का जश्न मनाने लगे, लेकिन ये क्या... अंपायर ने गेंद को नो बॉल करार दिया. दरअसल, संदीप शर्मा लाइन से काफी आगे निकल गए थे. बहरहाल, सनराइजर्स हैदराबाद और अब्दुल समद को एक और मौका मिला. इस बार अब्दुल समद तैयार थे, उन्होंने कोई गलती नहीं की... संदीप शर्मा की गेंद को छक्के के लिए बाउंड्री पार भेज दिया. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी और फैंस खुशी से उछल पड़े. वहीं, संदीप शर्मा समेत राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों को अपनी हार पर यकीन नहीं हो रहा था. संजू सैमसन की टीम मैच हार चुकी थी, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम हारी हुई बाजी जीत चुकी थी. इस तरह एक महीने से कम वक्त में संदीप शर्मा देखते-देखते हीरो से जीरो बन चुके थे.
ये भी पढ़ें-