IPL 2022 Qualifier-1: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लीग मैच खत्म हो चुके हैं. चार मुकाबलों के बाद इस सीजन का चैंपियन मिल जाएगा. इस सीजन या तो आईपीएल को नया विजेता मिलेगा या फिर राजस्थान इतिहास दोहराएगी. आईपीएल 2022 में प्लेऑफ के मुकाबले कोलकाता और अहमदाबाद के मैदानों पर खेले जाएंगे. क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा. इसके लिए राजस्थान की टीम रविवार को कोलकाता के लिए रवाना हुई.
फ्लाइट में खेला शतरंज
फ्रेंचाइजी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से रवानगी के कुछ वीडियो शेयर किए. वीडियो में देखा जा सकता है कि राजस्थान के स्पिनर फ्लाइट में शतरंज खेल रहे हैं. वहीं टीम के अन्य खिलाड़ी आराम कर रहे हैं. अश्विन चेस खेलते हुए काफी गंभीर नजर आ रहे हैं. वह अपने खेल पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं. बता दें कि लेग स्पिनर आर अश्विन को शतरंज काफी पसंद है. जब भी उन्हें समय मिलता है वह शतरंज खेलने लगते हैं.
शानदार रहा अश्विन का प्रदर्शन
आईपीएल 2022 में आर अश्विन का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. उन्हें गेंद के अलावा बल्ले से भी काफी योगदान दिया है. अश्विन ने 14 मैचों में 30.50 की औसत और 146.30 के स्ट्राइक रेट से 183 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने 14 मुकाबलों में 36.36 की औसत और 7.14 के स्ट्राइक रेट से 11 विकेट अपने नाम किए हैं. टीम के दूसरे स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है. चहल पर्पल कैप की रेस में पहले नंबर पर हैं, उन्होंने 14 मुकाबलों में 26 विकेट अपने नाम किए हैं.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: एलिमिनेटर मुकाबले के लिए कोलकाता रवाना हुई RCB, लखनऊ सुपर जायंट्स से होनी है भिड़ंत
IND vs SA: इस खिलाड़ी के टीम इंडिया में शामिल होने पर सहवाग ने जताई खुशी, जहीर और नेहरा से की तुलना