IPL 2023: शानदार शुरुआत के बाद डगमगाई राजस्थान रॉयल्स की नैया, प्लेऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल
IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के लिए प्लेऑफ की राह बेहद मुश्किल हो गई है. टूर्नामेंट में बने रहने के लिए राजस्थान को आखिरी तीन मैचों में जीत दर्ज करनी होगी.
![IPL 2023: शानदार शुरुआत के बाद डगमगाई राजस्थान रॉयल्स की नैया, प्लेऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल Rajasthan Royals playoff chance are very thin now, now IPL 2023 Points Table Update IPL 2023: शानदार शुरुआत के बाद डगमगाई राजस्थान रॉयल्स की नैया, प्लेऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/08/8d39f6287b27dd28ba0c68eca10ddb171683513029483127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 में रविवार को दो मुकाबले खेले गए. पहले मैच में गुजरात ने लखनऊ को मात दी, जबकि दूसरे मुकाबले में हैदराबाद के हाथों राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा. इन दो मुकाबलों के बाद प्लेऑफ की रेस और ज्यादा रोमांचक हो गई है. हैदराबाद ने जहां प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखा, वहीं राजस्थान रॉयल्स अब मुश्किल में फंसती हुई नज़र आ रही है.
हैदराबाद और राजस्थान के बीच काफी हाई वोल्टेज मैच देखने को मिला. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 214 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. हैदराबाद को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 5 रन की जरूरत थी. संदीप शर्मा के गेंद पर समद आउट हो गए और राजस्थान को लगा उन्हें जीत मिल गई. लेकिन राजस्थान के खेमे की खुशी पल भर की थी. अंपायर ने उस गेंद को नो बॉल करार दे दिया.
संदीप शर्मा को दोबारा आखिरी गेंद डालने के लिए मजबूर होना पड़ा. अब हैदराबाद को आखिरी गेंद पर जीत के लिए चार रन बनाने की ही जरूरत थी. लेकिन समद ने पहले वाली गलती को नहीं दोहराया और छक्का लगाकर हैदराबाद को विजेता बना दिया. राजस्थान के खेमे में निराशा छा गई.
किस्मत ने नहीं दिया साथ
राजस्थान के खेमे को मलाल सिर्फ इस हार का नहीं था. बल्कि उनके लिए प्लेऑफ में पहुंचने की रेस भी मुश्किल हो गई. राजस्थान ने टूर्नामेंट का आगाज शानदार किया था. राजस्थान को इस सीजन में खेले गए पहले पांच में से चार मैचों में जीत मिली. लेकिन इसके बाद राजस्थान को किस्मत का साथ नहीं मिला. राजस्थान ने अपने पिछले 6 में से पांच मुकाबले गंवा दिए हैं.
फिलहाल 11 मैच में 10 प्वाइंट्स लेकर राजस्थान प्वाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर मौजूद है. लेकिन अगर राजस्थान को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे अपने आखिरी तीनों मुकाबलों में ही जीत हासिल करनी होगी. अब मिलनी वाली एक भी हार राजस्थान को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)