Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर एक बेहद ही मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राजस्थान की स्क्वाड के तीन खिलाड़ी सेल्समैन बने हुए हैं, वहीं टीम के सीईओ, मैनेजर और फील्डिंग कोच पैनलिस्ट के तौर पर नजर आते हैं. इस वीडियो में सेल्समैन बने ट्रेंट बोल्ड, नवदीप सैनी और तेजस बरोका अपने-अपने प्रोडक्ट्स को पेश कर पैनलिस्ट को अपनी कंपनी में इन्वेस्टर बनाने की कोशिश करते दिखाई देते हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने इस वीडियो को 'सेल्समैन एपिसोड' नाम दिया है. इसमें टीम के सीईओ जैक लुश मैक्क्रम, टीम मैनेजर रोमी भिंडर और फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक इन्वेस्टर पैनलिस्ट बने हुए हैं. यहां सबसे पहले राजस्थान के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी अपना प्रोडक्ट लेकर आते हैं. नवदीप के प्रोडक्ट का नाम 'इंस्टंट सिक्स पैक' होता है. वह बताते हैं कि उनके प्रोडक्ट को खाकर 24 घंटे के अंदर सिक्स पैक बनाए जा सकते हैं. इस दौरान पैनलिस्ट और सैनी के बीच देर तक मजेदार बातचीत होती है. कभी पैनलिस्ट इस प्रोडक्ट के फ्लेवर पूछते हैं तो कभी सैनी से उनके सिक्स पैक दिखाने को कहते हैं. आखिरी में पैनलिस्ट इस प्रोडक्ट को खारिज कर देते हैं. बाद में सैनी पूरी पैनलिस्ट टीम की बुराई करते भी दिखाई देते हैं.
सैनी के बाद तेजस बरोका अपना प्रोडक्ट लेकर आते हैं. उनका प्रोटक्ट पिच सुखाने के काम आता है. बरोका बताते हैं कि 700 इंजीनियर ने मिलकर यह प्रोडक्ट तैयार किया है और यह गीली पिच को 5 मिनट में सुखा देता है. यहां भी मजेदार बातचीत चलती है. पैनलिस्ट दिशांत कहते हैं कि यह तो चड्डी सुखाने वाला पंखा नजर आता है. आखिरी में पैनलिस्ट इस प्रोडक्ट को भी नकार देते हैं.
सबसे आखिरी में टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट बिना पानी के कपड़े धोने वाला पावडर पेश करते हैं. यह प्रोडक्ट तीनो पैनलिस्ट को बेहद पसंद आता है. इस तरह बोल्ट अपने प्रोडक्ट के लिए इन्वेस्टर खोजने में कामयाब हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर इस मजेदार वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है. कमेंट्स में राजस्थान की टीम और स्टाफ के एक्टिंग स्किल्स की खूब तारीफ भी की जा रही है.
यह भी पढ़ें..
Watch: बोल्ट के बाद प्रसिद्ध कृष्णा हुए प्रैंक का शिकार, साथी खिलाड़ियों ने ऐसे लिए मजे
MI vs DC: जानिए क्यों RCB के फैंस कर रहे मुंबई के जीतने की दुआ, पंत की सेना होगी सामने