IPL में 114 छक्के पूरे कर संजू सैमसन ने केएल राहुल को पछाड़ा, जानें अब एमएस धोनी से कितना दूर
Sanju Samson: संजू सैमसन आईपीएल में अब तक 114 छक्के लगा चुके हैं. सैमसन आईपीएल में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले विकेटकीपर बल्लाबाज़ों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
IPL Records: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन आईपीएल 2023 में शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं. राजस्थान की टीम अब तक 11 मैच खेल चुकी है, जिसमें संजू सैमसन ने कई शानदार पारियों को अंजाम दिया है. वहीं बीते रविवार (7 मई) सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में संजू ने शानदार पारी खेली. हालांकि, वो टीम को जीत नहीं दिला सके. अपनी इस पारी में 5 छक्के लगाकर संजू ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
आईपीएल में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ों की लिस्ट में शामिल
हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में संजू ने 38 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए. अपनी इस पारी के बाद उन्होंने आईपीएल में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ सबसे ज़्यादा लगाने के मामले में केएल राहुल को पछाड़ दिया.
संजू आईपीएल में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 विकेटकीपर बल्लेबाज़ों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं. इस लिस्ट में संजू 114 छक्कों के साथ चौथे नंबर पर आ गए हैं, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल 109 छक्कों के साथ आखिरी नंबर पर मौजूद हैं. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 232 छक्कों के साथ अव्वल नंबर पर मौजूद हैं.
आईपीएल में सबसे ज़्यादा छक्क लगाने वाले टॉप-5 विकेटकीपर बल्लेबाज़
- महेंद्र सिंह धोनी (चेन्नई सुपर किंग्स)- 232 छक्के.
- दिनेश कार्तिक (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)- 131 छक्के.
- ऋषभ पंत (दिल्ली कैपिटल्स)- 123 छक्के.
- संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स)- 114 छक्के.
- केएल राहुल (लखनऊ सुपर जायंट्स)- 109 छक्के.
आईपीएल 2023 में अब तक ऐसा रहा संजू का प्रदर्शन
संजू सैमसन अब तक आईपीएल 2023 में कुल 11 पारियां खेल चुके हैं, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 30.80 की औसत 154.77 के स्ट्राइक रेट से 308 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकल चुके हैं. वहीं अब तक वो 19 छक्के लगा चुके हैं.
ये भी पढ़ें...
IPL 2023: पंजाब किंग्स और KKR में किस टीम का पलड़ा है भारी? क्या कहते हैं हेड टू हेड रिकार्ड