(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RR vs GT: सैमसन-पराग की साझेदारी से फ्रंट फुट पर राजस्थान, गुजरात के सामने 197 रन का लक्ष्य
RR vs GT: टॉस हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 196 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया है. जानिए कैसे खराब शुरुआत के बाद बड़े स्कोर तक पहुंचा राजस्थान.
RR vs GT: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 196 रन बना दिए हैं. यानी अब गुजरात टाइटंस को जीतने के लिए 197 रन बनाने होंगे. राजस्थान रॉयल्स का टॉप ऑर्डर इस बार भी संघर्ष करता दिखाई दिया. जोस बटलर ने पिछले मैच में शतक लगाया था, लेकिन इस बार केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए. यशस्वी जायसवाल की फॉर्म चिंता का विषय है, जो 24 रन ही बना पाए. राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा रन रियान पराग ने बनाए, जिन्होंने 48 गेंद में 76 रन की पारी खेली. उनके अलावा संजू सैमसन ने भी 38 गेंद में 68 रन का योगदान देकर RR को 190 रन के स्कोर के पार पहुंचाया. अंतिम ओवरों में शिमरोन हेटमेयर 5 गेंद में 13 रन की कैमियो पारी खेलकर महफिल लूटी.
राजस्थान एक समय पर संघर्ष कर रही थी क्योंकि टीम 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर केवल 73 रन बना पाई थी. यहां से कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग ने जिम्मेदारी संभाली और अगले 5 ओवर में 61 रन ठोक डाले, इसी कारण 15 ओवरों में RR का स्कोर 134 रन हो गया था. रियान पराग और संजू सैमसन रुकने को तैयार नहीं थे, जो लगातार बड़े शॉट्स खेलने का प्रयास कर रहे थे. मगर 19वें ओवर में मोहित शर्मा की गेंद पर रियान पराग अपना विकेट गंवा बैठे. सैमसन और पराग के बीच 130 रन की साझेदारी हुई. वहीं पराग ने अपनी 76 रन की पारी में 3 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए. राजस्थान के खिलाड़ियों ने आखिरी 10 ओवर में 123 रन बनाए.
अच्छी शुरुआत के बाद GT की गेंदबाजी फेल
गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, जो शुरुआत में उनके लिए शानदार साबित हुआ क्योंकि मात्र 42 रन के स्कोर पर राजस्थान रॉयल्स अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा चुकी थी. यहां से संजू सैमसन और रियान पराग की बेहतरीन साझेदारी हुई और दोनों ने मिलकर गुजरात के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. गुजरात की ओर से राशिद खान के अलावा कोई कसी हुई गेंदबाजी नहीं कर पाया क्योंकि सभी ने 9 या 10 से भी ज्यादा इकॉनमी रेट से रन लुटाए. केवल उमेश यादव, मोहित शर्मा और राशिद खान ही एक-एक विकेट ले पाए.
यह भी पढ़ें:
MI VS RCB: कुत्तों ने की मुंबई-बेंगलुरु मैच की भविष्यवाणी, जानें किसने मारी बाजी