Kumar Sangakkara In India: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन की तारीखें अब नजदीक हैं. बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को लगने वाली खिलाड़ियों की मंडी के लिए सभी फ्रेंचाइजी अपने-अपने स्तर पर तैयारी में जुट गए हैं. अलग-अलग टीम के फ्रेंचाइजी मालिक, कोच और थिंक टैंक टारगेट किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट बनाने में व्यस्त हैं. इसी क्रम में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के क्रिकेट डायरेक्टर कुमारा संगाकारा (Kumar Sangakkara) भी भारत पहुंच चुके हैं. श्रीलंका के यह पूर्व दिग्गज जब नागपुर में अपनी फ्रेंचाइजी की रॉयल्स एकेडमी (Royals Academy) में पहुंचे तो उनका दमदार अंदाज में स्वागत हुआ. राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर हैंडल से उनके 'ग्रैंड वेलकम' का वीडियो भी शेयर किया है.
39 सेकंड के इस वीडियो में जब संगाकारा गाड़ी से उतरते हैं तो रॉयल्स एकेडमी का स्टाफ उनके स्वागत के लिए तैयार खड़ा दिखता है. इसके बाद नागपुर के पारंपरिक अंदाज में संगाकार का स्वागत किया जाता है. इस दौरान संगाकार पूरे वक्त मास्क लगाए नजर आते हैं. हालांकि वे सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रख पाते हैं और स्टाफ से हाथ मिलाते और गले मिलते नजर आते हैं.
IPL 2021 के पहले राजस्थान रॉयल्स ने कुमार संगाकारा को क्रिकेट डायरेक्टर नियुक्त किया था. इस फ्रेंचाइजी के सभी ऑपरेशंस उनकी लीडरशिप में ही संपन्न होते हैं. IPL के अगले सीजन के लिए संगाकारा के निर्देशन में ही राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को रिटेन करने का फैसला लिया था.
यह भी पढ़ें..