IPL में आज रात राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस से होगी. राजस्थान जहां इस मैच को जीतकर अपनी प्लेऑफ की जगह लगभग पक्की करना चाहेगी, वहीं मुंबई की कोशिश हार के सिलसिले को तोड़कर इस सीजन की पहली जीत दर्ज करने पर होगी. इन सब के बीच आज के मुकाबले में एक और खास बात भी होगी. इस मुकाबले में शेन वॉर्न को खास तौर पर याद किया जाएगा.
आज डीवाई पाटिल स्टेडियम में एक शेन वॉर्न ट्रिब्यूट गैलरी होगी. इस गैलरी में सभी फैंस जा सकेंगे. स्टेडियम में इस मौके पर शेन वॉर्न के भाई जेसन भी मौजूद होंगे. राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने उनसे इस खास मौके पर आने की रिक्वेस्ट की थी, जिसे उन्होंने स्वीकार किया है. सबसे खास बात यह भी राजस्थान रॉयल्स की टीम शेन वॉर्न की याद में आज स्पेशल जर्सी पहनकर भी उतरेगी.
इस जर्सी की कॉलर पर 'SW23' लिखा होगा. राजस्थान फ्रेंचाइजी ने इस जर्सी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इन तस्वीरों में राजस्थान के खिलाड़ी इस खास जर्सी को पहने हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ कैप्शन दिया गया है, 'एस स्पेशल शख्स के सम्मान में एक स्पेशल जर्सी'
गौरतलब है कि शेन वॉर्न IPL के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे. उन्होंने 37 वर्ष की उम्र में इस टीम की कप्तानी की थी. वॉर्न की कप्तानी में ही IPL की पहली ट्रॉफी राजस्थान रॉयल्स के नाम हुई थी. इस साल मार्च में शेन वॉर्न का दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया था. वह महज 52 साल के थे.